पीसीएस प्री के पहले पर्चे की परीक्षा रद्द कर दी गई है. राज्य लोक सेवा आयोग ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कड़ी फटकार के बाद परीक्षा रद्द कर दी है. आपको बता दें कि ईटीवी ने सबसे पहले पेपर लीक होने की खबर की थी, जिसके बाद सीएम अखिलेश यादव का डंडा चला और आखिरकार आयोग ने पहले पर्चे की परीक्षा रद्द कर दी.
इस मामले में पुलिस ने पीसीएस का पेपर लीक करने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि लखनऊ के आलमबाग स्थित एक स्कूल से पीसीएस का पर्चा लीक हुआ था.
यूपी पीसीएस का पेपर लीक होने की खबर से रविवार सुबह हड़कंप मच गया था। परीक्षा शुरू होते ही ईटीवी ने पेपर लीक का आशंका जताई थी. परीक्षा खत्म हुई तो साफ हो गया कि ईटीवी के हाथ जो लीक पेपर की कॉपी लगी थी वो सही थी. फिलहाल अब सवाल सरकार और आयोग की साख पर खड़ा हो गया है.
इस मामले में आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अफसरों को तलब किया. इसमें मुख्य सचिव, डीजीपी और अनीता सिंह को पीसीएस प्री परीक्षा का पर्चा लीक होने पर सीएम ने नाराजगी जताते हुए सभी अफसरों को तलब किया था और मामले की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा को भी तलब किया है.
उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह जैसे ही परीक्षा शुरू होने के बाद पेपर लीक की खबर चली तो हड़कंप मच गया. पांच लाख की कीमत में लीक हुए इस पेपर की सत्यता उस समय जांच ली गई जब ईटीवी ने परीक्षा खत्म होते ही परीक्षार्थियो को मिले पेपर से सवालों का मिलान किया. लीक पेपर असली पेपर की फोटो कॉपी हो। ईटीवी के हाथ लगी लीक पेपर की पूरी कॉपी सभी 42 सवाल हूबहू उसी क्रम में, उसी तरह से थे जैसे परीक्षा में मिले प्रश्नपत्र के थे।
पेपर लीक होने की खबर मिलने के बाद छात्रों ने आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने इसके लिए आयोग के चेयरमैन अनिल यादव को जिम्मेदार बताया, जिनकी कुर्सी संभालने के बाद से कोई परीक्षा सही नहीं हुई. अब लोग सीएम से अनिल यादव को हटाने की मांग कर रहे है. पेपर लीक को अफवाह समझ कर जब अफसरों को हकीकत पता चली तो उन्होंने इसके लिए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 30, 2015, 13:12 IST