लखनऊ. देश में वैसे तो 5 प्रदेशों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, लेकिन सबसे ज्यादा नजरें उत्तर प्रदेश पर टिकी हैं. उत्तर प्रदेश वह राज्य है, जहां से दिल्ली की राह जाती है. शायद यही वजह है कि यूपी विधानसभा चुनाव को मिनी लोकसभा इलेक्शन भी कहा जाता है. इन सब बातों के बीच विभिन्न सर्वे एजेंसियों और मीडिया संस्थानों की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) को लेकर कराए गए ओपिनियन पोल के नतीजे आ गए हैं. डीबी लाइव (भाजपा को 144 से 152 सीटें) को छोड़ दिया जाए तो सभी प्रमुख एजेंसियों ने BJP को 200 से ज्यादा सीटें आने की संभावना जताई है. पोल ऑफ पोल्स में भी भाजपा को 221 से 231 सीटें आने की बात सामने आई है. प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) के दूसरे सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने की संभावना जताई गई है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर रह सकती है.
सबसे पहले बात करते हैं पोल ऑफ पोल्स की. इसमें उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा को 221 से 231 सीटें आने की संभावना जताई गई है. अगर यह सच साबित हुआ तो 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा में भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल हो जाएगा. वहीं, समाजवादी पार्टी को 147 से 157 सीटें आने की बात कही गई है. पोल ऑफ पोल्स के नतीजों के अनुसार, सपा दूसरे नंबर की पार्टी रहेगी. वहीं, बसपा को 7 से 13 सीटें आने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस को 5 से 9 सीटें मिल सकती हैं. पोल ऑफ पोल्स के परिणाम के मुताबिक, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बसपा और कांग्रेस क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर की पार्टी रहेगी.
C Voter और इंडिया टीवी के आंकड़े
C Voter के सर्वे में भाजपा को 223 से 235 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, सपा को 145 से 157 सीटें मिलने की संभावना है. बसपा और कांग्रेस को क्रमश: 8 से 16 और 3 से 7 सीटें मिलने की बात कही गई है. इंडिया टीवे के ओपिनियन पोल के नतीजे भी सामने आए हैं. इसमें बीजेपी को 230 से 235 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि सपा को 160 से 165 सीटें मिल सकती हैं. बसपा को 1 से 5 और कांग्रेस को 3 से 7 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
रिपब्लिक-P MARQ और DB Live
रिपब्लिक-पी मार्क के ओपिनियन पोल में बीजेपी को 252 से 272 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इस सर्वे में सपा को 111 से 131 सीटें मिलने की बात कही गई है. वहीं, बसपा को 8 से 16 औ कांग्रेस को 3 से 9 सीटें मिल सकती हैं. DB लाइव के सर्वे में सपा की सरकार बनती दिख रही है. डीबी लाइव के ओपिनियन पोल में सपा को 203 से 211 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, भाजपा को 144 से 152 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है. बसपा को 12 से 20 और कांग्रेस को 19 से 27 साीटें मिलने की संभावना है.
टाइम्स नाउ, न्यूजएक्स और इंडिया न्यूज
टाइम्स नाउ-वीटो के ओपिनियन पोल नतीजे में भाजपा को 240 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, सपा को 143, बसपा को 10 और कांग्रेस को 8 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. पोलस्ट्रैट-न्यूजएक्स के सर्वे नतीजों ंकी बात करें तो इसमें भाजपा को 235 से 245 सीटें और सपा ाके 120 से 130 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं, बसपा को 13 से 16 और कांग्रेस को 4 से 5 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा इंडिया न्यूज-जन की बात के ओपिनियन पोल नतीजे में भाजपा को 226 से 246 तक सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं, सपा को 144 से 160, बसपा को 8 से 12 और कांग्रेस को 0 से 1 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
French Open 2022: 'लाल बजरी के बादशाह' से लेकर जोकोविच तक, फ्रेंच ओपन में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
See Pics: 'राहुल, नाम तो सुना होगा...' तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों संग मनाया जन्मदिन, वाइफ बोलीं- हैप्पी बर्थडे, LOVE!
श्रीनगर हाइवे पर धंसी सुरंग के मलबे से चौथा शव मिला, बाकी जिंदगियां बचाने की जद्दोजहद जारी