होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /

UP Panchayat Chunav Results 2021 LIVE: योगी सरकार में मंत्री के भतीजे को गोंडा में मिली हार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की बहू विजयी

UP Panchayat Chunav Results 2021 LIVE: योगी सरकार में मंत्री के भतीजे को गोंडा में मिली हार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की बहू विजयी

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव परिणाम (UP Panchayat Election Reusults) 2021 Live: गोंडा में आशीष कुमार नवाबगंज ब्लाक के विश्नोहरपुर से प्रत्याशी थे, वो चुनाव हार गए हैं. वो समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री के भतीजे हैं. वहीं, सिद्धार्थनगर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे की पुत्रवधू विजयलक्ष्मी विजयी हुई हैं

  • News18Hindi
  • | May 02, 2021, 19:21 IST
    LAST UPDATED 2 YEARS AGO

    हाइलाइट्स

    22:57 (IST)

    आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के गोधौरा गांव में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है. बताया जाता है कि यहां पंचायत चुनाव की शुरुआती काउंटिंग में जीत रहे प्रत्याशी की फाइनल काउंटिंग में हुई हार से ग्रामीण बौखला गए. उग्र हो चुके ग्रामीणों ने दोबारा मतगणना की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया

    22:56 (IST)

    आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के गोधौरा गांव में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है. बताया जाता है कि यहां पंचायत चुनाव की शुरुआती काउंटिंग में जीत रहे प्रत्याशी की फाइनल काउंटिंग में हुई हार से ग्रामीण बौखला गए. उग्र हो चुके ग्रामीणों ने दोबारा मतगणना की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया

    21:46 (IST)

    अयोध्या की 40 जिला पंचायत सीटों में से बीजेपी को केवल आठ सीटें मिली हैं. समाजवादी पार्टी के समर्थन वाले उम्मीदवारों ने जिला स्तर पर 22 सीटें जीती हैं. वहीं, बीएसपी का दावा है कि उसके उम्मीदवारों ने अयोध्या में जिला पंचायत की चार सीटें जीती हैं

    19:31 (IST)

    भदोही जिला पंचायत सदस्य के 12 वार्डों के नतीजों की घोषणा
    समाजवादी पार्टी- 03
    निषाद पार्टी- 01
    निर्दलीय- 08

    वार्ड नंबर 5 से निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता
    वार्ड नंबर 15 से निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद पाल
    वार्ड नंबर 13 से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार।
    वार्ड नंबर 14 से निर्दलीय प्रत्याशी अंजनी शुक्ला
    वार्ड नंबर 12 से निर्दलीय प्रत्याशी विशुन लाल
    वार्ड नंबर 11 से निषाद पार्टी से मुनेश्वर गुप्ता
    वार्ड नंबर 6 से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति
    वार्ड नंबर 7 से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष सिंह
    वार्ड नंबर 8 से निर्दलीय चंद्र भूषण त्रिपाठी
    वार्ड नंबर 1 से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सीमा यादव
    वार्ड नंबर 4 से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नीरा देवी
    वार्ड नंबर 16 से निर्दलीय प्रत्याशी शालनी सरोज

    19:24 (IST)

    गोरखपुर जिला पंचायत सदस्य चुनाव नतीजे/रुझान
    कुल वार्ड- 68

    बीजेपी- 20
    समाजवादी पार्टी- 20
    बहुजन समाज पार्टी- 02
    कांग्रेस- 0
    आम आदमी पार्टी- 01
    अन्य- 25

    18:59 (IST)

    मुरादाबाद जिला पंचायत सदस्य नतीजे/रुझान अपडेट
    कुल सीटें- 39
    बहुजन समाज पार्टी- 12
    समाजवादी पार्टी- 11
    बीजेपी- 10
    कांग्रेस- 00
    अन्य- 02
    निर्दलीय- 04

    18:55 (IST)

    जौनपुर जिला पंचायत चुनाव के नतीजे/रुझान।
    83 में से 66 सीटों के नतीजे/रुझान 
    समाजवादी पार्टी- 41 
    बीजेपी- 10 
    बीएसपी- 01 सीट 
    अन्य- 14 सीट 
    मंगलवार देर रात तक प्रशासन द्वारा नतीजे घोषित किये जाने की संभावना

    18:52 (IST)

    कासगंज जिला पंचायत सदस्य फाइनल
    कुल सीटें- 23
    बीजेपी- 05
    समाजवादी पार्टी- 11
    बीएसपी- 04
    प्रसपा- 0
    निर्दलीय- 03

    14:39 (IST)

    जिला पंचायत सदस्य फाइनल
    जिला -  बस
    ्ती
    कुल सीट - 43
    भाजपा - 09
    सपा - 08
    कांग्रेस -01
    बसपा - 06
    भासपा- 02
    भीम आर्मी- 01
    अन्य -16

    14:37 (IST)

    जिला पंचायत सदस्य फाइनल
    जिला - गौतमबुद्ध नगर

    कुल सीट -  5
    भाजपा - 3
    सपा - 0
    कांग्रेस -0
    बसपा - 1
    अन्य -1

    लखनऊ. चार चरणों में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए मतों की गिनती शुरू हो गई है. प्रदेश के 826 ब्लॉकों में 824 मतगणना केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के साथ मतों की गिनती शुरू होगी. पंचायत चुनाव के लिए मतगणना 36-72 घंटे तक चलेगी. उम्मीद के मुताबिक रविवार देर रात से नतीजे आने शुरू होंगे. मतगणना के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए हैं. आठ कम्पनी सीआरपीएफ, दो कम्पनी एसएसबी, 10 कम्पनी केन्द्रीय सुरक्षा बल ओर 67 कम्पनी पीएसी लगाई गई है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन और राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक कोई भी प्रत्याशी जीत के बाद विजय जुलूस नहीं निकाल सकेगा. विजय जुलूस को रोकने की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस को होगी.