होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP NEWS: महंगाई की एक और मार! एक अप्रैल से चुकाना होगा ज्यादा टोल टैक्स; जानिए नई दरें

UP NEWS: महंगाई की एक और मार! एक अप्रैल से चुकाना होगा ज्यादा टोल टैक्स; जानिए नई दरें

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बढ़ेगा टोल टैक्स 

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बढ़ेगा टोल टैक्स 

Toll Tax: लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है. ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. एक अप्रैल से लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ने वाली है. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक अप्रैल से टोल टैक्स लोगों को ज्यादा चुकाना पड़ेगा. एक अप्रैल से टोल टैक्स 0.1 से 2.9 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा. यह फैसला बुधवार को यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण) की बोर्ड बैठक में लिया गया है. आपको बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर वर्ष 2023-24 में हल्के वाहनों पर 685 रुपये, हल्के व्यावसायिक वाहनों पर 1090 रुपये, बस ट्रक पर 2195 रुपये, भारी निर्माण कार्य मशीन पर 3365 रुपये और विशाल आकार वाहनों पर 4305 रूपए टोल टैक्स अदा करना होगा.

बात करें आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की तो यहां पर हल्के वाहनों पर 655 रुपये, हल्के व्यावसायिक वाहनों पर 1035 रुपये, बस ट्रक पर 2075 रुपये, भारी निर्माण कार्य मशीन पर 3170 रुपये और विशाल आकार वाहनों पर 4070 रुपये का टोल टैक्स देना होगा.आपको बता दें कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है. दोनों ही एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश को दूसरे राज्यों से जोड़ते हैं. खासतौर से लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ आने जाने वाले लोग लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. टोल टैक्स बढ़ने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा.

गंगा एक्सप्रेसवे के काम में तेजी
यूपीडा के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने विकासकर्ता कंपनियों और प्राधिकरण के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गंगा एक्सप्रेसवे का काम गुणवत्तापूर्वक जल्द से जल्द किया जाए. इस बैठक में उन्होंने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे परियोजना में एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाने की प्रक्रिया को भी जल्दी करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेस पर चेंज ऑफ स्कोप के तहत हो रहे सभी कामों का अनुमोदन भी किया गया.

आपके शहर से (लखनऊ)

Tags: Toll Tax New Rate

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें