लखनऊ: विधान परिषद में सपा MLC का विरोध और हंगामा. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक को लेकर सपा MLC का हंगामा. विधान परिषद की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित. करीब 40 विधेयकों पर सपा और सरकार में है गतिरोध. समाजवादी पार्टी के सभी एमएलसी विधान परिषद के वेल में हंगामा कर रहे हैं. विधान परिषद के सभापति के रवैय्ये को बता रहे तानाशाही पूर्ण. विधेयकों को बिना संशोधन के पारित कराने पर विरोध.
राहुल गांधी के बयान पर यूपी के मंत्री मोहसिन रजा बोले- कांग्रेस पार्टी बांटो राजनीति करती है.
मेरठ: ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो पर बड़ी कार्यवाई. बद्दो की सवा करोड़ की संपत्ति कुर्क. डीएम ने आलीशान बंगले की जमीन और मलवा कुर्क करने का आदेश दिया. बद्दो की जमीन पर सरकारी बोर्ड लगेगा। करीब 2 साल से फरार है बदन सिंह बद्दो. बद्दो के अवैध बंगले की कुर्की और ध्वस्तीकरण के बाद अब जमीन पर भी सरकारी कब्जा. थाना टीपी नगर क्षेत्र के पंजाबी पुरा इलाके का मामला.
यूपी में बनेंगे वकीलों के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस चैम्बर. योगी सरकार के बजट में वकीलों के लिए योजनाओं की बड़ी सौगात. जिला न्यायालयों की बदलेगी सूरत। 450 करोड़ खर्च कर नए भवन बनाएगी सरकार. युवा अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता का दायरा बढ़ा. कापर्स फंड में दिए 5 करोड़. वकीलों को आत्म निर्भर बनाने के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला. वकीलों के लिए बढ़ाई किताबें और पत्र, पत्रिकाओं की सुविधा. किताबों के लिए बजट में 10 करोड़ रुपये का प्रावधान. हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के लिए 100 करोड़ से बनेंगे नए भवन. इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में विधायकों की निधि के इस्तेमाल करने की नियमावली में बदलाव करने जा रही है. पहले विधायक निधि के तीन करोड़ रूपये विधायक अपने तरीक़े से विकास कार्यों के लिये ख़र्च कर सकते थे. कोविड के दौरान सभी विधायकों की निधि कैंसिल के खर्च करने पर रोक लगा दी गयी थी. लेकिन अब नयी व्यवस्था के तहत विधायक निधि में स्वीकृत राशि के बराबर की धनराशि विधायक की संस्तुति पर विकास कार्यों के लिये खर्च की जायेगी. यूपी सरकार ने नये बजट में इसके लिये 2000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है.
गोंडा: छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात. स्कूल से लौटते समय छात्रा के साथ रेप। 4 युवकों पर है दुष्कर्म का आरोप. दुष्कर्म के बाद डराने के लिये चाकू से हाथ पर किया वार. हाईस्कूल की पीड़िता की तहरीर पर केस दर.ज. एक नामजद समेत चार लोगों पर रेप, पॉक्सो समेत कई धाराओं में केस दर्ज. पीड़िता को मेडिकल के लिये भेजा गया. सभी आरोपी फरार। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में दुष्कर्म की घिनौनी वारदात.
प्रयागराज: संगम नगरी में मंगलवार को कोरोना के 19 नए संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया. बिशप जॉनसन स्कूल में नौ और सेंट जोसेफ स्कूल में चार संक्रमित मरीज मिले. संक्रमितों में शिक्षक और कर्मचारी शामिल हैं. सेंट जोसेफ के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल भी कोरोना संक्रमित मिले. सोमवार को सेंट जोसेफ स्कूल में बच्चों और अभिभावकों के साथ शिक्षकों की हुई थी मीटिंग. कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ ऋषि सहाय ने दी जानकारी.
लखनऊ: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए निशुल्क कोचिंग के तहत मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के छात्रों को जल्द ही टैबलेट का तोहफा मिलने जा रहा है. योजना के मुताबिक अभ्युदय में पंजीकृत 10 लाख युवाओं को टैबलेट देने की तैयारी है. योजना लागू करने के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति के सदस्य और लखनऊ के कमिश्नर रंजन कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है. हालांकि टैबलेट वितरण के लिए पात्रता नियम बहुत जल्द घोषित किए जाएंगे। आपको बता दें करीब 5 लाख युवा अभी अभ्युदयों योजना के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं, जिसमें 50,000 छात्र कोचिंग में शामिल हो रहे हैं.