UP News Live Updates, April 01, 2022: सोनभद्र के डीएम को खनन एवं निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार और चुनाव के दौरान ठीक से काम न करने के कारण सस्पेंड किया गया है, जबकि गाजियाबाद के एसएसपी अपराध न रोक पाने और कर्तव्यों का पालन नहीं करने पर निलंबित हुए हैं. चंद्रविजय सिंह को सोनभद्र का नया डीएम बनाया गया है. प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि टीके शिबू पर लगे आरोपों की जांच वाराणसी मंडल के कमिश्नर दीपक अग्रवाल को सौंपी गई है.
हाथरस: चिप्स बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग से मची अफरा तफरी. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी. GRTS फूड प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के अंदर ब्लोअर मशीन में लगी भीषण आग. दमकल की चार गाड़ियां फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में जुटी. फैक्ट्री में अचानक लगी आग की चपेट में आई कई मोटरसाइकिल भी जलकर हुई खाक. फैक्ट्री में हुआ लाखों का नुकसान. कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ़ रोड चौपाल सागर के निकट GRTS फूड कंपनी की घटना.
संभल: रिश्तेदारी में आई महिला से गैंगरेप. पिता पुत्रों पर आरोप. रेप का वीडिओ वायरल करने की धमकी देकर एक लाख की डिमांड का आरोप. पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया. कैलादेवी थाना इलाके की घटना.
मेरठ -पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर कानूनी शिकंजा। याकूब के मीट प्लांट पर पुलिस प्रशासन का छापा. बिना अनुमति प्रोसेस और पैक किया जा रहा था मीट. प्लांट से 300 टन मांस बरामद. पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया. याकूब उसके बेटों समेत 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज. पोल्ट्री फॉर्म की आड़ में चल रहा था पैकेजिंग प्लांट. प्रदूषण, बिजली ,एमडीए समेत आधा दर्जन विभागों की कार्रवाई में फंसे याकूब कुरैशी. गैंगस्टर की धाराओं में हो सकती है बड़ी कार्रवाई. बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी. थाना खरखौदा क्षेत्र के अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड का मामला.
चंदौली: पुलिस बदमाशों में मुठभेढ़. बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेढ़. एक बदमाश के पैर में लगी गोली। एक बदमाश भागने में सफल. 50 हजार का इनामी बताया जा रहा बदमाश दिनेश सोनकर. हत्या, लूट और हत्या के प्रयास के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज. अलीनगर कोतवाली के बिलरीडीह के पास की घटना.
Varanasi. बीएचयू में छात्रों के बीच हिंसक झड़प. बिरला सी और बिरला ऐ छात्रावास के छात्रों में हुई मारपीट. मारपीट के बाद जबरदस्त पथराव और आगजनी. मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात. दो दिन पहले भी छात्रों के बीच हुई थी मारपीट. नहीं रुक रही बीएचयू में छात्रों के बीच आपसी हिंसक झड़प.
कानपुर: जलकल महाप्रबंधक नीरज के घर सीबीआई के छापे का मामला. कई घंटे से चल रही सीबीआई की छापेमारी की कार्रवाई. सीबीआई लखनऊ यूनिट की पांच सदस्यीय टीम के साथ पुलिस सरकारी आवास पर मौजूद.