लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम को मिली सफलता. शारजाह से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे यात्री के पास मिला 390 ग्राम सोना. बरामद सोने की कुल कीमत 19 लाख 31 हज़ार 193 रूपये. यात्री सोने को पेस्ट के रूप में ढाल कर लाया था लखनऊ. कस्टम ने यात्री के पास से सोने की चेन को भी किया बरामद. फ्लाइट संख्या 6 E 1412 से लखनऊ पहुंचा था यात्री. अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर यात्री को किया गिरफ़्तार.