लखनऊ. निष्क्रान्त संपत्ति पर फर्जी दस्तावेजों से कब्ज़े की एफआईआर का मामला. मुख्तार अंसारी को हाईकोर्ट लखनऊ बेंच से झटका. एफआईआर रद्द करने की मुख्तार अंसारी की याचिका को हाईकोर्ट ने किया खारिज. मुख्तार के दोनों बेटों के खिलाफ इस मामले में लग चुकी है चार्जशीट. मुख्तार की भूमिका पर अभी चल रही है विवेचना. लखनऊ में फर्जी कागजात से निष्क्रान्त संपत्ति पर कब्ज़े और निर्माण का है मामला.