सीएम योगी आदित्यनाथ(cm yogi adityanath) अपने मंत्रिमंडल का पहला विस्तार करने वाले हैं. मंत्रिमंडल में संभावितों के नामों पर मुहर लगनी शुरू हो गई है. सूत्रों का कहना है कि इसमें सबसे पहला नाम है मुजफ्फरनगर से विधायक कपिल देव अग्रवाल का. साथ ही बुलंदशहर की शिकारपुर सीट से विधायक अनिल शर्मा का नाम पर लगभग फिक्स माना जा रहा है.
वहीं आगरा से विधायक उदय भान सिंह को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की संभावना है. फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट से विधायक हैं उदय भान सिंह. पूर्वांचल के सतीश द्विवेदी का नाम भी तेजी से चर्चा में है. वहीं माता प्रसाद पाण्डेय को हरा कर विधायक बने सतीश द्विवेदी और दल बहादुर कोरी को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. एमएलसी अशोक कटारिया का भी मंत्री बनन तय माना जा रहा है. बीजेपी संगठन में अशोक कटारिया की मजबूत पकड़ है.भ
बता दें कि सोमवार को 11 बजे के बाद राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. राज्यपाल के दिल्ली जाने से पहले ये शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हो जाएगा. बताया जा रहा है कि 3 से 4 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार को कैबिनेट मंत्री के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है. शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची राजभवन को भेज दी गई है.
लखनऊ पहुंचेंगे. फिलहाल गोरखपुर के प्रस्तावित कार्यक्रम में बदलाव कर लखनऊ सीएम आएंगे. कल होने वाले शपथ ग्रहण के चलते सीएम के कार्यक्रम में ये बदलाव हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 18, 2019, 20:43 IST