लखनऊ. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव के बाद यूपी सरकार अलर्ट हो गयी है. लखनऊ, मेरठ, शामली, बरेली, कानपुर, अयोध्या, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर समेत सभी जिलों में पुलिस अधिकारी सड़क पर उतर गए हैं. वहीं, यूपी के एडीजी कानून व व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दिल्ली से सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ उन्होंने जहांगीरपुरी में हुई हिंसक घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अपनी अपनी तैनाती वाले जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है. कुमार ने कहा कि दिल्ली में जो घटना हुई है उसको लेकर हमने निर्देश जारी किए हैं कि क्षेत्र अधिकारी अपने इलाकों में दौरा करें और संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल और पीएसी की व्यवस्था करें.
इसके साथ एडीजी कानून व व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि नई दिल्ली पुलिस के साथ हमारी रियल टाइम इन्फॉर्मेशन शेयरिंग हो रही है. नई दिल्ली पुलिस हमसे जो सहयोग मांगेगी उसे दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े पांच साल में यूपी में साम्प्रदायिक तनाव की एक भी घटना नहीं हुई है. हालांकि इस दौरान यूपी पुलिस की खास नजर दिल्ली से सटे गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के साथ पश्चिमी यूपी के जिलों पर है.
#WATCH दिल्ली में जो घटना हुई है उसको लेकर हमने निर्देश जारी किए हैं कि क्षेत्र अधिकारी अपने इलाकों में दौरा करें और संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल और PAC की व्यवस्था करें, विशेषकर दिल्ली से सटे इलाकों में: प्रशांत कुमार, ADG (क़ानून-व्यवस्था) उत्तर प्रदेश, लखनऊ pic.twitter.com/YuzwCj0pF4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2022
अयोध्या समेत यूपी के सभी हनुमान मंदिरों पर पुलिस का पहरा
यही नहीं, दिल्ली में हनुमान जयंती पर हुए पथराव के बाद अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सभी हनुमान मंदिरों को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान जिले के बड़े पुलिस अधिकारी गश्त कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर भी पैनी निगाह
हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर दिल्ली में हिंसा के बाद न सिर्फ मेरठ और आसपास के जिलों में प्रमुख हनुमान मंदिरों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है बल्कि आईजी रेंज प्रवीण कुमार की मानें तो सोशल मीडिया पर पुलिस पैनी निगाह बनाए हुए है. वहीं, अराजक तत्वों पर भी एलआईयू तंत्र सक्रिय है. इसके अलावा पुलिस संवेदनशील इलाकों में फुट पेट्रोलिंग कर रही है. वहीं, जितने भी भीड़भाड़ वाले इलाके हैं वहां पुलिस अलर्ट मोड पर है. लगातार पेट्रोलिंग और गश्त की जा रही है, ताकि दिल्ली जैसी कोई घटना मेरठ रेंज के किसी भी जिले में ना हो सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hanuman Jayanti, UP Government, UP Police Alert
Urvashi Rautela PICS: उर्वशी रौतेला ने भाई को राखी बांध फैंस को बताई श्रीकृष्ण और द्रौपदी की मशहूर कहानी, जानिए
Azadi Ka Amrit Mahotsav: देशभक्ति गानों की धुन पर इंदौर पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा, देखें फोटो
हिना खान ने एक बार फिर अपनी कातिल अदाओं से फैंस को बनाया दीवाना, ऑरेंज कलर के ड्रेस में दिखाया जलवा