उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग (Met Department) ने गुरुवार को पश्चिम यूपी के कुछ जिलों में तेज आंधी (Thunderstorm) के साथ बारिश की सम्भावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह के साढ़े 10 बजे तक बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और आस-पास के इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज आंधी और बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 किमी प्रतिघंटा के रफ़्तार से हवा भी चल सकती है.
यूपी में गर्मी के तेवर थोड़े ढ़ीले पड़ते जा रहे हैं. मंगलवार की तुलना में बुधवार को गर्मी का कहर कम रहा.
में दो डिग्री तक की कमी दर्ज की गयी. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक यानी 30 मई तक हर रोज तापमान में थोड़ी गिरावट ही दर्ज की जायेगी. यानी अगले कुछ दिन सुकून के हो सकेंगे.
भीषण गर्मी और लू से जूझते प्रदेश के शहरों को थोड़ी राहत नसीब हुई है. बुधवार को पारा और उपर चढ़ने के बजाय थोड़ा नीचे आ गया. बुन्देलखण्ड से लेकर प्रयागराज तक
में कमी दर्ज की गयी. बांदा में मंगलवार को 48 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले बुधवार को 46.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. प्रयागराज में भी राहत रही. यहां भी मंगलवार की तुलना में कम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा प्रदेश के दूसरे शहरों में भी गर्मी में कमी आई है. शहरों के अधिकतम तापमान में दो डिग्री की कमी बुधवार को दर्ज की गयी. सबसे राहत गोरखपुर और बलिया में रही जहां तापमान 40 के नीचे आ गया. पूरे प्रदेश में सिर्फ सात जिले ही ऐसे रहे जहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के उपर दर्ज किया गया. मंगलवार को ये संख्या 11 थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 28, 2020, 07:49 IST