प्रदेश के अलग अलग इलाकों में पिछले 2 हफ्तों से जारी बारिश और आंधी का सिलसिला अगले दो दिनों के लिए थम गया है. आज गुरुवार 7 अप्रैल की दोपहर से पूरे प्रदेश में मौसम साफ हो गया है. कहीं भी बारिश या अंधड़ की फिलहाल संभावना नहीं दिखाई दे रही है. उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार, ये सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहेगा. यानी कल 8 अप्रैल को भी सूबे के किसी भी जिले में ना तो बारिश और ना ही आंधी आने की संभावना है. मौसम खुला रहेगा और धूप तेज निकलेगी.
लखनऊ मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि 9 अप्रैल से प्रदेश के के कुछ इलाकों में फिर से मौसम करवट बदलेगा. उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा 10 अप्रैल को पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में फिर से बारिश की गुंजाइश है.
मौसम केंद्र के निदेशक ने यह भी बताया कि भले ही प्रदेश में मौसम खुल गया है लेकिन धूप निकलने के बावजूद तापमान में उतनी बढ़ोतरी नहीं होगी. पुरवाई हवा के चलने से गर्मी कम ही रहेगी. ये सिलसिला 15 मई तक जारी राह सकता है. मई के महीने में तपती गर्मी से लीगों को फिलहाल राहत मिलती रहेगी.
लखनऊ मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने 5 मई को बताया था कि बारिश और अंधड़ का ये क्रम अगले कुछ दिनों तक और जारी रह सकता है. तेज गर्मी और लू से अभी राहत मिलती रहेगी. उन्होंने इसकी वजह बताते हुए ये कहा था कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र भी विकसित हो रहा है. इसका असर अगले कुछ दिनों में यूपी के मौसम पर भी देखने को मिल सकता है.
प्रदेश के कई इलाकों में 6 मई को बारिश हुई. जाहिर है कि इसके बाद प्रदेश के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. बारिश के बाद दिन का तापमान 35 और रात का 23 डिग्री सेल्सियस रह रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 07, 2020, 16:17 IST