यूपी के कई शहरों में बुधवार को बारिश होने के पूर्वानुमान हैं.
रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. पिछले 2 महीने से कड़ाके की सर्दी के सितम और शीत लहर से परेशान लखनऊवासियों को अब काफी हद तक राहत मिलती हुई नजर आ रही है. लखनऊ मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वहीं रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी होगी. जहां अभी तक लखनऊ का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक था, वहीं बुधवार को यह बढ़कर 13 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
मौसम विभाग की ओर से यह भी चेतावनी जारी की गई है कि लखनऊ में बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है. सामान्य तौर से अच्छी धूप भी रहेगी. जिससे दिन के वक्त भी लोगों को सर्दी से काफी हद तक राहत मिलेगी. विभाग के मो. दानिश के मुताबिक लखनऊ में अब शीतलहर का प्रकोप नहीं है, गलन भी नहीं है. यही वजह है कि अब लोगों ने हीटर व ब्लोअर के इस्तेमाल को कम कर दिया है. यही नहीं इनकी बिक्री भी अब एकदम से बंद हो गई है.
विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को लखनऊ, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, औरैया रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और झांसी में गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा गाजियाबाद और हापुड़ में भी हल्की बारिश हो सकती है.
कड़ाके की सर्दी के चलते जिन जिलों में पारा काफी गिर गया था, वहां भी रात का तापमान बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. बात करें कानपुर की तो यहां पर न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. फैजाबाद में 12 डिग्री सेल्सियस, सुल्तानपुर में 11 डिग्री सेल्सियस, बाराबंकी और हरदोई में करीब 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं बस्ती में 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है. हालांकि इटावा में अभी पारा 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow news, UP Weather
PHOTOS- भारत का पहला ट्रांसमेल प्रेग्नेंट, केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने दी खुशखबरी, फोटोशूट में दिखा बेबी बंप
‘दिल टूटा’ फिर शादी टली, IPL-रणजी में रन कूटे, टीम इंडिया में मिली जगह पर द्रविड़ को विश्वास नहीं!
क्या जल्द ही Instagram पर पैसे देकर किसी को भी मिल जाएगा ब्लू टिक? इस नई रिपोर्ट से चर्चा हुई शुरू