यूपी की राजधानी और अन्य हिस्सों के मौसम के ब्योरे वरिष्ठ वैज्ञानिक से जानिए.
रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. मंगलवार को हुई तेज बारिश और आंधी, तूफान के बाद आज यानी बुधवार को मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के मिलन से 16 मार्च से लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार हो रही बारिश पर मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने न्यूज18 लोकल से खास बातचीत की और बताया कि लखनऊवासियों के लिए 21 मार्च यानी मंगलवार का दिन आंधी तूफान और बारिश के लिए अंतिम दिन था.
फिलहाल लखनऊ में मौसम साफ रहेगा. यहां मौसम बिगड़ने की कोई भी संभावना अब नजर नहीं आ रही है. हालांकि तीन से चार दिन बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है. वेस्टर्न उत्तर प्रदेश में तीन दिन बाद फिर तेज बारिश होगी लेकिन उसका असर लखनऊ में नहीं होगा.
लखनऊ में तेज बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. पिछले दिनों जहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं तेज बारिश के बाद करीब 23 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया था. हालांकि अब बुधवार से मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी. यही नहीं रात के तापमान में भी अब बढ़ोतरी होती हुई नजर आएगी.
गुरुवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है, जबकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान स्थिर रहेगा. न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
.
Tags: Lucknow news, UP Weather
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!