होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP Weather: लखनऊ में 6 घंटे की बारिश ने तोड़े सालों के रिकॉर्ड, अब किस जिले में कितना गिरेगा पारा?

UP Weather: लखनऊ में 6 घंटे की बारिश ने तोड़े सालों के रिकॉर्ड, अब किस जिले में कितना गिरेगा पारा?

लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में बरसात से मौसम फिर ठंडा हुआ.

लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में बरसात से मौसम फिर ठंडा हुआ.

UP News : लखनऊ में 6 घंटे की बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और मार्च के महीने में 12 वर्ष बाद 2.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एक दिन में अधिकतम तापमान में 12 डिग्री की गिरावट
मुरादाबाद में 17 मिमी से भी ज्यादा बारिश
पूर्वी व पश्चिमी यूपी में हो सकती है अभी और बरसात

रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ. मार्च के महीने में ऐसा लगभग 12 साल बाद हुआ है, जब अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है. पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के मिलन से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को दिनभर तेज बारिश के बाद अधिकतम तापमान जहां पिछले दिनों 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, इसमें 12 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई. सोमवार रात घर से बाहर निकलने वाले लोग स्वेटर और जैकेट में नजर आए. 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं की वजह से लोगों को कंपकंपी का भी एहसास हुआ.

लखनऊ मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि लखनऊ का अधिकतम तापमान सोमवार को 23 डिग्री तक दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस. मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान स्थिर. अभी इस तरह का मौसम फिलहाल देखा जाएगा.

आपके शहर से (लखनऊ)

मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में और पूर्वी क्षेत्रों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने, गरज-बरस की संभावना बनी हुई है.

सबसे ठंडा मुरादाबाद जिला!

उत्तर प्रदेश में बदले मौसम के चलते मुरादाबाद जिला सबसे ठंडा रहेगा. मंगलवार को मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि यहां सोमवार को 17.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. यही वजह है कि मुरादाबाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहेगा. बात करें दूसरे जिलों की तो बाराबंकी, कानपुर, इटावा, वाराणसी और प्रयागराज में भी अधिकतम तापमान 24 डिग्री से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. आयोध्या, झांसी, मेरठ, अलीगढ़ और गोरखपुर में अधिकतम तापमान 22 से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जाएगा.

Tags: Lucknow news, UP Weather

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें