उत्तर प्रदेश की लड़कियों ने मंडप में शादी तोड़कर साहसी कदम उठाया है
रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) करीब है और उस पर इन दिनों शुभ मुहूर्त के चलते जगह जगह शादियों की खबरें हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की कई लड़कियां ऐन मौके पर शादी तोड़कर सुर्खियों में हैं. कहीं दूल्हे ने धोखा दिया तो कहीं शादी में इतना हंगामा हुआ कि दुल्हन को मंडप से फरार होना पड़ा. इन सबके बीच कुछ दुल्हनें ऐसी भी थी, जिन्होंने मंडप में पहुंचने के बाद शादी से इनकार कर दिया. दो मामलों में तो ‘बुलेट’ यानी मोटरसाइकिल मुख्य वजह बन गई!
सबसे पहले बात करें उन्नाव की. कॉलेज रोड स्थित गेस्ट हाउस में पैर पूजने की रस्म चल रही थी, तभी दूल्हा और दुल्हन के रिश्तेदारों में विवाद हो गया. दूल्हे पक्ष के कुछ लोगों ने मारपीट तक कर दी. मुंबई में जॉब करने वाली दुल्हन को अपने परिजनों का अपमान सहन नहीं हुआ. उसने शादी से इनकार कर दिया. मामला कोतवाली थाने पहुंचा पर समझौता नहीं हो सका. बाद में पुलिस ने शादी के खर्चे का लेनदेन कराकर दोनों पक्षों को रवाना किया.
यूपी के संभल के हयात नगर में बुधवार को एक शादी समारोह के दौरान तंदूर से रोटी लेने पर दूल्हे के भाई सौरभ का दुल्हन के भाई हर्ष से विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी कि जमकर मारपीट और कुर्सियां फेंकने तक पहुंच गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो दूल्हे पर दहेज में बुलेट का दबाव बनाने का आरोप लगा. शादी के लिए दोनों पक्षों में दिनभर बातचीत होती रही, लेकिन दुल्हन शादी के लिए राजी नहीं हुई.
ऐसा ही मामला एटा जिले से भी है. जलेसर कस्बे में आगरा का दीपक बारात लेकर पहुंचा था. जयमाला और शादी की सारी रस्में भी हुई थीं. लेकिन सात फेरों के पहले दीपक ने बुलेट की डिमांड रख दी. दीपक की इस हरकत से खफा दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. यही नहीं उसके परिजनों ने सभी बारातियों को बंधक बना लिया. दूल्हे के पिता की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को छुड़वाया. दुल्हन के परिजन अब शादी में खर्च किए पांच लाख रुपये लौटाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया है.
ग्रेटर नोएडा में भी फेरों के पहले एक दुल्हन ने साहसी फैसला लेते हुए शादी से मना कर दिया. यहां एक फार्म हाऊस में हबीबपुर गांव के एक युवक की बारात आई थी. बताया जा रहा है कि दूल्हे की चार दिन पहले किसी और से शादी होना थी, लेकिन दहेज की डिमांड करने की वजह से वह रिश्ता टूट गया था. इसके बाद आनन-फानन में दूसरी दुल्हन खोजी गई. उसे अपने भावी पति की करतूत का पता चला तो उसने मंडप में ही शादी से इनकार कर दिया.
मैनपुरी जिले में 22 जनवरी को गांव दुर्गपुर में रहने वाली युवती की बबीना सरा गांव के अमन के साथ शादी होनी थी. बारात आने के बाद द्वारचार की रस्म के दौरान दुल्हन के भाई को शक हुआ कि उसका होने वाला जीजा अनपढ़ है. उसने द्वारचार के वक्त 2100 रुपये दिए और रुपये गिनने को कहा, लेकिन दूल्हा नहीं गिन सका. दुल्हन का पारा चढ़ गया और उसने अनपढ़ युवक से शादी से मना कर दिया.
फिरोजाबाद जिले में 26 जनवरी को शिकोहाबाद में एक शादी समारोह के दौरान हंगामा हो गया. रीठरा में रहने वाली युवती की नागला जालुला के भरत से शादी की सारी रस्में लगभग पूरी हो गई थीं, पर फेरों के वक्त दूल्हा नीचे बैठ नहीं सका. इस पर दुल्हन को अपने भावी पति की शारीरिक कमियों का पता चला और उसने शादी से इनकार कर दिया.
इसी सप्ताह चित्रकूट में एक शादी समारोह में अजीब किस्म का मामला सामने आया. यहां कानपुर के बर्रा कारगिल में रहने वाले एयरफोर्स के रिटायर्ड जवान अपने बेटे अमित कटियार की बारात लेकर आए थे. शादी समारोह के दौरान अमित बार-बार दुल्हन के कमरे में जा रहा था. इस दौरान उसने कहा कि वह अपनी दुल्हन को एक साल मायके नहीं भेजेगा. इस पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि अमित को उसके पिता ने थप्पड़ मारा. अमित ने भी पलटकर अपने पिता को थप्पड़ जड़ दिया. इतना बवाल हुआ कि दुल्हन ने शादी से मना कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Marriage ceremony, UP news