होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Good News: लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए खुशखबरी, करोड़ों की सैलरी पैकेज देने आ रही है यह बड़ी कंपनी

Good News: लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए खुशखबरी, करोड़ों की सैलरी पैकेज देने आ रही है यह बड़ी कंपनी

लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए अब तक का सबसे बड़ा पैकेज होगा आज प्लेसमेंट सेल में

लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए अब तक का सबसे बड़ा पैकेज होगा आज प्लेसमेंट सेल में

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज प्रो. मधुरिमा लाल ने बताया कि यह देश की किसी भी यूनिवर्सिटी को दिये जाने ...अधिक पढ़ें

    अंजलि सिंह राजपूत

    लखनऊ. लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. देश की जानी-मानी कंपनी वेस्टलाइन शिपिंग का शुक्रवार को लखनऊ यूनिवर्सिटी में पहला राउंड होगा. इसमें इंजीनियरिंग और बीसीए के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इसके लिए छात्रों ने कमर कस ली है. इसकी वजह है कि यह कंपनी कोई यहां के छात्र-छात्राओं के लिए 1.44 करोड़ का भारी-भरकम सालाना सैलरी पैकेज लेकर आ रही है.‌ यह लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए अभी तक का सबसे बड़ा प्लेसमेंट पैकेज होगा. इस राउंड में चुने गए छात्र-छात्राओं को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद उनकी नौकरी पक्की हो जाएगी.

    लखनऊ विश्वविद्यालय की डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया लखनऊ विश्वविद्यालय को जब से National Assessment and Accreditation Council (NAAC) की ओर से A++ मिला है, तब से देश भर में लखनऊ विश्वविद्यालय की चर्चा हो रही है. अभी तक बड़ी संख्या में छात्र-छत्राओं का प्लेसमेंट हुआ है. यहां के छात्र-छात्राओं को अपने यहां नौकरी देने के लिए देश की कई जानी-मानी कंपनियां लगातार संपर्क हमसे कर रही हैं. लेकिन, यह जो कंपनी है इसने अब तक का सबसे बड़ा पैकेज ऑफर किया है.

    आपके शहर से (लखनऊ)

    वहीं, प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज प्रो. मधुरिमा लाल ने बताया कि यह देश की किसी भी यूनिवर्सिटी को दिये जाने वाला सबसे बड़ा पैकिज होगा.

    छात्र-छात्राओं की हो चुकी है तैयारी

    इस पैकेज को हासिल करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग और बीसीए के छात्र-छात्राओं ने पूरी तैयारी कर ली है. यह कंपनी शुक्रवार को दोपहर बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में इन छात्र-छात्राओं से मिलेगी और प्लेसमेंट की पहली प्रक्रिया शुरू होगी.

    Tags: Employees salary, Job and career, Job opportunity, Lucknow news, Up news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें