लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में किसानों को लेकर भी राजनीति हो रही है. इस वजह से किसान संगठन भी चर्चा में हैं. कुछ दिनों पहले शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने भारतीय किसान यूनियन (BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत से मुलाकात की थी. उसके बाद विधानसभा चुनावों में किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत ने समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल (SP-RLD) गठबंधन को सपोर्ट करने का बयान दिया था. नरेश टिकैत को बाद में अपने बयान से पीछे हटना पड़ा. उन्हें कहना पड़ा कि उन्होंने थोड़ा सा फालतू बोल दिया. ऐसे में अब सवाल उठता है कि नरेश टिकैत को आखिरकार अपने बयान से हटते हुए ऐसा क्यों कहना पड़ा?
नरेश टिकैत द्वरा SP-RLD गठबंधन को सपोर्ट करने की बात जंगल में आग की तरह फैल गई और इस पर प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि नरेश टिकैत के बयान पर उनके छोटे भाई और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसी भी रजनीतिक दल या गठजोड़ को समर्थन करने का विरोध किया. इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने पंजाब चुनाव मैदान में उतरे लोगों से खुद को अलग कर लिया था. अंदर से ही आपत्ति का सुर उठने के बाद नरेश टिकैत को अपने बयान से पीछे हटना पड़ा. नरेश टिकैत ने कहा, ‘हम थोड़ा सा फालतू बोल गए. हमें ऐसा नहीं कहना चाहिए था. हमलोग संयुक्त किसान मोर्चा के निर्णय के खिलाफ नहीं जा सकते हैं, नहीं तो वे हमें निष्कासित कर देंगे.’
‘भाजपा वाले हमारे दुश्मन नहीं’
इससे पहले 2014 के चुनाव में भाजपा को समर्थन देने को लेकर नरेश टिकैत ने कहा कि उस समय़ तो उनकी लहर चल रही थी, लेकिन अब दूसरा मामला है. 13 महीने तक हमारा आंदोलन चला है और अब संयुक्त मोर्चा सर्वोपरि है. यदि हम अलग जाएंगे तो वे हमें भी निकाल देंगे. नरेश टिकैत ने कहा कि यदि भाजपा वाले आते हैं तो उनका भी स्वागत करेंगे. चाय-पानी की व्यवस्था करेंगे. भाजपा के कैंडिडेट हमारे दुश्मन थोड़ी हैं. पहले भी आते ही रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Naresh Tikait, Uttar Pradesh Assembly Elections
ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में भारतीय मूल के लोगों का डंका, हिंदुजा ब्रदर के पास सबसे ज्यादा दौलत, देखें लिस्ट
कौन हैं पलोमा? सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू- देखें PICS
विलुप्त होती गौरैया को बचाने के लिए दिल्ली में बना पहला 'गौरैया ग्राम', देखें खूबसूरत तस्वीरें