होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /इलाज के बहाने साढ़ू के साथ रहती थी पत्नी, ASI पति ने किया सुसाइड

इलाज के बहाने साढ़ू के साथ रहती थी पत्नी, ASI पति ने किया सुसाइड

ASI धर्मेंद्र की आत्महत्या मामले में मां ने ये भी आरोप लगाया है कि उन्होंने पिछले 16 सितंबर को ही तहरीर दी थी लेकिन पुलिस लगातार मामले को लटकाती रही.

ASI धर्मेंद्र की आत्महत्या मामले में मां ने ये भी आरोप लगाया है कि उन्होंने पिछले 16 सितंबर को ही तहरीर दी थी लेकिन पुलिस लगातार मामले को लटकाती रही.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सहायक उपनिरीक्षक (मिनिस्ट्रियल) धर्मेंद्र कुमार की खुदकुशी ( ...अधिक पढ़ें

    लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सहायक उपनिरीक्षक (मिनिस्ट्रियल) धर्मेंद्र कुमार की खुदकुशी (Suicide) मामले में नया मोड़ आ गया है. धर्मेंद्र कुमार की मां ने उसकी पत्नी और साढ़ू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. धर्मेंद्र की मां ने ये भी आरोप लगाया कि उन्होंने पिछले 16 सितंबर को ही तहरीर दी थी लेकिन पुलिस लगातार मामले को लटकाती रही. जब उन्होंने उच्चाधिकारियों से शिकायत की तो एक महीने बाद केस दर्ज किया गया है.

    गाजीपुर जनपद के सद्दोपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार भदोही में तैनात था, उसका ट्रांसफर पीएसी, सीतापुर हो गया था. 2 अगस्त को पीएसी मुख्यालय महानगर में आमद करने के बाद से वह सहारा स्टेट की न्यू बहार कालोनी में साढू दयाशंकर के घर में रह रहा था. वहीं, धर्मेन्द्र की पत्नी नम्रता बाला उर्फ नीतू दो महीने पहले से ही वहां रह रही थी. धर्मेन्द्र की मां उत्तमी देवी का आरोप है कि बहू का अपने जीजा के प्रति काफी झुकाव था. धर्मेन्द्र इसका विरोध करता था. इसी से परेशान होकर धर्मेन्द्र ने फांसी लगा ली. उत्तमी देवी के मुताबिक दो सितम्बर को धर्मेन्द्र के साले बबलू ने उनकी छोटी बेटी प्रियंका को फोन करके घटना की सूचना दी थी.

    ये भी पढ़ें:

    प्रियंका की पदयात्रा से यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर नदारद, अटकलें तेज

    मायावती को झटका, BSP से 'बगावत' कर श्रावस्ती विधायक पहुंचे विधानसभा

    आपके शहर से (लखनऊ)

    Tags: Lucknow news, UP police, Uttarpradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें