Lucknow News: पति के शव को ठेले पर लादकर पैदल चली पत्नी
लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बार फिरसंवेदनाएं तार-तार हो गई जब स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई. मौत के बाद एक कबाड़ी के शव को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुई. ऐसे में थक हारकर परिजन कबाड़ ढोने वाले ठेले पर लाद कर शव ले गए. पत्नी द्वारा शव को ठेले पर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, मामला लखनऊ जिले के मोहनलालगंज सीएचसी का है, जहां चोट लगने के बाद घायल हुए एक शख्स को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन मृतक के शव को कबाड़ ढोने वाले ठेले पर ही लाद कर सीएचसी से घर ले गए.
मृतक पिंटू की पत्नी अनीशा ने बताया कि पिंटू कबाड़ी थे. उन्हें कुछ दिनों पहले गांव के पास ही गिरने से चोट लग गई थी. आर्थिक तंगी के कारण पिंटू इलाज कराने नहीं गया. शनिवार को पिंटू की हालत बिगड़ने के बाद परिजनों ने एम्बुलेंस के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल किया, लेकिन समय से एंबुलेंस नहीं पहुंची. जिसके बाद परिजन पिंटू को कबाड़ ढोने वाले ठेले पर ही लादकर सीएचसी पहुंच गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पिंटू की मौत के बाद पत्नी अनीशा ने शव को घर तक ले जाने के लिए शव वाहन उपलब्ध कराए जाने की गुहार लगाई, लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा. नतीजतन मृतक की पत्नी अनीशा आपने पति के शव को ठेले पर ही लाद कर घर के लिए चली गई.
सीएमओ लखनऊ मनोज अग्रवाल ने बताया कि सीएचसी स्तर पर शव वाहन की कोई व्यवस्था नहीं है. तीमारदारों के शव वाहन मांगने पर बड़े अस्पतालों से मुहैया कराया जाता है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर सीएचसी अधीक्षक से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है.
.
Tags: Lucknow news, UP latest news