लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) को लेकर अब तक आए ओपिनियन पोल के (UP Election Opinion Poll) के नतीजों में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. न्यूज 18 के महापोल (UP Election MahaPoll) में भी भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करती दिख रही है. हालांकि, पिछली बार की तुलना में इस बार काफी सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. हालांकि, इस महापोल पर योगी सरकार के आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री का कहना है कि भाजपा 300 से अधिक सीटें जीतने जा रही है. अगले 25 साल तक केंद्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा का राज होगा.
न्यूज18 के महापोल पर उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री ने कहा कि अगले 25 साल तक केंद्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा का राज होगा. हम ओपिनियन पोल से भी ज्यादा सीट जीतेंगे. हमने राज्य में जितने काम कर आए हैं, उस काम के बल पर हम चुनाव फिर से जीतेंगे. अगले 25 साल तक उत्तर प्रदेश और केंद्र से बीजेपी की सरकार को कोई हटा नहीं सकता. आप लिख कर रख लें हम इस बार फिर से 300 से ज्यादा सीट जीत रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए राम नरेश अग्निहोत्री ने कहा कि अखिलेश ने अपराधियों को टिकट दिया है. वह उत्तर प्रदेश में क्या कराना चाहते हैं? छोटे-छोटे दल के नेताओं को अपने साथ जोड़ा है. कहीं का ईंट, कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुनबा जोड़ा, ऐसे चुनाव जीता जाता है? बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव है, जिसकी शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है और नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
न्यूज-18 के महापोल में यूपी में किसकी सरकार बनती दिख रही है
सात न्यूज चैनल-एजेंसियों के ओपिनियन पोल का न्यूज 18 ने औसत निकालकर एक महापोल किया है. इस महापोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. न्यूज-18 द्वारा किए गए महापोल की मानें तो उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन (BJP+)को 235-249 सीटें मिलती दिख रही हैं. अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले सपा गठबंधन को 137-147 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बसपा 7-13 सीटों पर सिमटती दिख रही है और कांग्रेस को खाते में 3-7 सीटें जा सकती हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा 202 है. इस तरह से न्यूज18 के महापोल में उत्तर प्रदेश में कमल खिलता हुआ दिख रहा है. हालांकि, यह महज अनुमान ही है, असल में उत्तर प्रदेश में हार से कौन होगा ‘लाल’ और कौन लगाएगा जीत का गुलाल? इसका फाइनल रिजल्ट तो 10 मार्च को ही सामने आएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh News
सुहाना खान बॉडीकॉन ड्रेस में लग रहीं खूबसूरत, ‘Archies’ गैंग संग बर्थडे सेलिब्रेशन की शेयर की इनसाइड PICS
Char Dham: तीर्थों पर मौसम की नजर, माइनस में पहुंचा बद्रीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड का तापमान, ऐसे चल रही यात्रा
कहीं अलग से नमक मांगना है बदतमीजी तो कहीं प्लेट में भोजन छोड़ना है जरूरी! विचित्र हैं खाने से जुड़े 8 नियम