कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा सीट (Sikandara Constituency) से भाजपा के अजीत सिंह पाल (Ajeet Singh Pal) ने 31500 से ज़्यादा वोटों से जीतकर भाजपा का दबदबा इस सीट पर लगातार दूसरी बार बरकरार रखा. पिछले चुनाव में यहां से भाजपा ने मथुरा प्रसाद पाल (Mathura Prasad Pal) को टिकट दिया था. कभी यह क्षेत्र दस्यु सुंदरी फूलन देवी (Phoolan Devi) द्वारा 22 ठाकुरों के नरसंहार को अंजाम देने के इलाके के तौर पर जाना जाता था. 2012 के परिसीमन में विधानसभा क्षेत्र बनाए गए सिकंदरा से सपा के प्रभाकर पांडेय को हराकर पाल ने अपना सियासी कद साबित किया.
पिछली योगी सरकार में राज्य मंत्री रह चुके पाल एक बार फिर राज्यमंत्री के तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं. उनके लिए यहां चुनौती इसलिए बड़ी थी क्योंकि यहां दलित वोटरों के साथ ही ब्राह्मण और क्षत्रिय वोटरों की संख्या काफी क्रिटिकल थी. यह वही अजीत सिंह पाल हैं, जो इस साल जनवरी में तब सुर्खियों में आए थे, जब सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में कहा गया था कि वह बसपा में शामिल होने जा रहे थे. हालांकि तब पाल ने इन खबरों का खंडन भी किया था.
चुनाव आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र में अजीत सिंह पाल ने अपनी कुल संपत्ति (Total Assets of Ajit Singh Pal) Rs 2.8 crore रुपए घोषित की है, इसमें Rs 71.3 lakh रुपए की चल संपत्ति और Rs 2.1 crore करोड़ रुपए की अचल संपत्ति शामिल है. अजीत सिंह पाल पर आपराधिक मामलों (Criminal Cases Against Ajit Singh Pal) की बात करें तो उनके ऊपर कुल 0 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Uttar Pradesh Government, Yogi adityanath swearing in, Yogi Sarkar New Cabinet