मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले लिये हैं (फाइल फोटो)
लखनऊ. बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से है जहां योगी सरकार ने निकायों में आरक्षण संबंधी अध्यादेश में संशोधन प्रस्ताव को पास कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में स्वार और छानबे, दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी.
इससे पहले बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर हुई कैबिनेट की बैठक में 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी. कैबिनेट ने ग्रीन कॉरिडोर एनर्जी को मंजूरी दी. इसके अलावा ऊर्जा और नगर विकास विभाग के दो-दो प्रस्ताव पास हुए. जानकारी के मुताबिक ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर की स्थापना का प्रस्ताव भी पास हुआ.
बैठक में 4000 मेगावाट और 1800 मेगा वाट के सोलर पार्क झांसी में, 600 मेगा मार्ट ललितपुर 600 मेगावाट जालौन में लगाने को भी मंजूरी दी गई. योगी कैबिनेट की बैठक में लिये गए अहम फैसले से जुड़े अपडेट के लिये बने रहें न्यूज 18 के साथ.
.
Tags: Lucknow news, UP news