यूपी के विकास के लिए योगी सरकार की कैबिनेट में कई बड़े फैसले लिए. . (ANI Photo)
लखनऊ. यूपी के विकास के लिए योगी सरकार की कैबिनेट में कई बड़े फैसले लिए गए. राज्य में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए आगरा, मथुरा, प्रयागराज व लखनऊ में हेलीपोर्ट विकसित करने का निर्णय लिया है. यह कार्य पीपीपी मोड पर निजी निवेशकों से कराए जाने का प्रस्ताव है. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से साझा बयानों में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पर्यटन व वित्तमंत्री ने बताया कि कैबिनेट ने 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इस प्रस्ताव में यूपी के पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया. इसके लिए आगरा, मथुरा, प्रयागराज में पर्यटन विकास के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने के लिए हेलीपोर्ट विकसित किए जाने को हरी झंडी दे दी गई. पीपीपी मोड पर निजी निवेशकों से कराए जाने वाले इस कार्य के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं.
हरिद्वार के अलकनंदा गेस्ट हाउस परिसर में 3000 वर्गमीटर पर बनाया गया भागीरथी गेस्ट हाउस उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम को हस्तांरित किया जाएगा. अलकनंदा गेस्ट हाउस को पहले ही उत्तराखंड को देने का निर्णय हो चुका है. पर्यटन विकास निगम अब दस 10 करोड़ रुपये तक के काम करेगा.
लैब टेक्नीशियन पदों को भरने की मंजूरी
योगी कैबिनेट ने रोजगार को बढ़ावा देने को लेकर भी कई फैसले लिए. इसी के चलते कैबिनेट ने लैब टेक्नीशियन के 25 फीसदी पद लैब असिस्टेंट की प्रोन्नति से भरे जाने की मंजूरी दी. बाकी के लिए सीधी भर्ती किए जाने और इसके लिए संबंधित नियमावली में संशोधन को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ ही लखनऊ में ‘राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र’ खोलने की अनुमति भी दी गई.
पीपीपी मॉडल से पुखरायां- घाटमपुर-बिंदकी मार्ग फोर लेन होगा
कैबिनेट की बैठक में पुखरायां- घाटमपुर-बिंदकी मार्ग फोर लेन किए जाने की मंजूरी दी गई. 82.53 किमी लंबी यह सड़क पीपीपी मॉडल पर चौड़ी होगी. इसमें 1136 करोड़ रुपये का निजी निवेश किए जाने का प्रस्ताव है.
इन 14 प्रस्तावों को हरी झंडी
1- लखनऊ के सरोजिनी नगर के जैतीखेड़ा में खुलेगा NCDC.
2- आयुर्वेद संस्थान के लिए जमीन का प्रस्ताव पास
3- चिकित्सा विभाग के 25% लैब असिस्टेंट को लैब टेक्नीशियन पद पर मिलेगा प्रमोशन. 75% लैब टेक्नीशियन पदों पर होगी सीधी भर्ती.
4- KGMU के अधीक्षक आवास का होगा ध्वस्तीकरण.
5- ग्रेटर नोयडा ऑथारिटी राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए देगा 56 एकड़ निशुल्क जमीन.
6 -गोपन विभाग में भी अपर मुख्य सचिव के पद को मिली मंजूरी.
7 – होमगार्ड विभाग के लिए 153 पिस्टल खरीदी जाएगी.
8 – न्यायिक सेवा में विकलांगो को मिलेगा 4% आरक्षण.
9 – पुखरायां-घाटमपुर मार्ग के लिए वित्तीय स्वीकृति दी गई. यह सड़क 1136.45 करोड़ की लागत से पीपीपी मॉडल के तहत बनेगा.
10 -अलकनंदा पर्यटन गृह परिसर में बनेगा नया पर्यटक स्थल.
11- UP राज्य पर्यटन निगम चलाएगा होटल.
12-आगरा, मथुरा और प्रयागराज में PPP मॉडल पर शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
13-रमाबाई मैदान में बने हेलीपैड का पर्यटकों के लिए भी प्रयोग होगा.
14 -10 करोड़ तक के कार्य UP राज्य पर्यटन निगम से हो सकेंगे.
.
Tags: Lucknow news, Uttar pradesh news, Yogi adityanath, Yogi cabinet decision
बॉलीवुड में काम कर चुके हैं ये हॉलीवुड सितारे, एक ने तो गाने पर जमकर लगाए थे ठुमके, क्या आपने किया नोटिस?
PHOTOS: महाकाल की भक्ति में लीन सारा अली खान, अभिषेक कर लिया आशीर्वाद, तस्वीरों में दिखा सादगी भरा अंदाज
Identify this Actor: ऐसी हो गई है फिल्मों के इस फेमस हीरो की हालत? पहचानना भी है मुश्किल, दादा थे फेमस सिंगर