लखनऊ में एनएसएस के वालंटियर स्टूडेंट. Photo: News 18
योगी सरकार अब सामाजिक कार्य करने वाले युवाओं को प्राइजमनी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करेगी. प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय एनएसएस पुरस्कार के तर्ज पर राज्य स्तरीय एनएसएस पुरस्कार देने की योजना शुरू की है. इसके तहत जल्द ही यूनिवर्सिटी और कॉलेज में पढ़ने वाले उन स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा, जो राष्ट्रीय सेवा योजना का हिस्सा बनकर समाज के लिए अपना योगदान दे रहे हैं. स्टूडेंट्स के साथ ही उन शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा, जो बतौर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर युवाओं को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी का अहसास करा रहे हैं.
बता दें राष्ट्रीय स्तर पर हर साल एनएसएस से जुड़कर बेहतर काम करने वाले स्टूडेंट्स को दिल्ली में सम्मानित किया जाता है. उनको प्राइज मनी के साथ सर्टिफिकेट भी मिलते हैं. इसी तर्ज पर राज्य सरकार ने भी योजना शुरू की है. पहला सम्मान समारोह इसी साल में करने की तैयारी है. पहली बार समारोह में एक साथ दो सत्र 2016-17 और 2017-18 के बेहतर काम करने वाले वॉलंटियर्स और प्रोग्राम ऑफिसर्स को सम्मानित किया जाएगा.
वहीं राज्य सरकार की इस पहल से स्टूडेंट्स और टीचर्स में भी काफी उत्साह है. उनका मानना है कि इससे और अधिक स्टूडेंट्स एनएसएस के साथ जुड़कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे. एनएसएस प्रकोष्ठ के ओएसडी और पीआरओ डॉक्टर अंशुमालि शर्मा ने इसके लिए आवेदन का टाइम टेबल जारी कर दिया है. कॉलेजों से इसके लिए यूनिवर्सिटी को प्रस्ताव भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जबकि विश्वविद्यालयों और निदेशालयों को इनमें से अंतिम प्रस्ताव की सूची 6 नवंबर तक बनाकर शासन को भेजनी है. शासन में प्रस्ताव पहुंचने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow news, Up news in hindi, Uttarpradesh news, Yogi adityanath, लखनऊ