उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने मऊ (Mau) जिले में मनरेगा योजना में लापरवाही और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है. मामले में मऊ के सीडीओ राम सिंह वर्मा के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही रतनपुरा ब्लॉक के बीडीओ और एकाउंटेंट को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा रतनपुरा ब्लॉक के ही अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी और ग्राम पंचायत के तकनीकी सहायक को बर्खास्त कर दिया गया है.
मामले में रतनपुरा ब्लॉक के बीडीओ रमेश यादव और एकाउंटेंट जयनाथ प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है. वहीं दोनों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही के आदेश हो गए हैं और आजमगढ़ मंडल के संयुक्त विकास आयुक्त को मामले में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं रतनपुरा ब्लॉक के ही अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सत्यप्रकाश पांडेय, ग्राम पंचायत के तकनीकी सहायक सत्यप्रकाश दुबे और कृष्णकांत मल्ल, रोजगार सेवक विवेक मिश्र और केशर चौहान को बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं 15 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के अंतर्गत रोजगार न देने के बावजूद कार्ययोजना को मानकों के अनुरूप बताने वाले जिले के सीडीओ राम सिंह वर्मा को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है.
बता दें सीएम योगी ने इस मामले की जांच राज्यमंत्री ग्राम्य विकास आनंद स्वरूप शुक्ल को सौंपी थी. जांच के दौरान उन्हें भारी अनियमिताएं मिलीं. उन्होंने खंड विकास अधिकारी और लेखा सहायक रतनपुरा को निलंबित करने के साथ ही उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के लिए शासन को लिखा. वहीं एपीओ, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक की सेवा समाप्त करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 10, 2020, 12:23 IST