लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन सोमवार को पूरे हो गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने 100 दिन के काम पर बुकलेट जारी कर सरकार की उपलब्धियों को सबके सामने पेश किया. इन 100 दिनों में योगी सरकार की ओर से लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इन 100 दिनों में योगी सरकार ने पहली कैबिनेट में फ्री राशन के फैसले के बाद राज्य में निवेश लाने के लिए पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया.
बता दें कि सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने एक और बड़ा कदम उठाया था. सीएम योगी ने अपने मंत्रियों और विभागों के लिए 100 दिन की कार्ययोजना तैयार की थी. सरकार गठन के बाद 100 दिनों, 6 माह, 1 वर्ष, 2 वर्ष और 5 वर्ष की कार्ययोजना तय की गई हैं.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath releases a booklet on the completion of 100 days of his government, in Lucknow. pic.twitter.com/X2rHaqw0dl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 4, 2022
योगी सरकार के महत्वपूर्ण फैसले
1- सरकार बनते ही 100 दिन, 6 महीने और पांच वर्ष का लक्ष्य तय किया गया. वहीं सरकार ने गन्ना
2- किसानों का एक लाख 74 हज़ार करोड़ रुपए गन्ना मूल्य भुगतान किया.
3- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3 का आयोजन, 80 हज़ार से ज्यादा का निवेश हुआ.
4- युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश भर में लोन मेलों का आयोजन.
5- 100 दिन के अंदर 10 हज़ार पुलिस भर्ती के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया.
6- योगी सरकार ने 100 दिन के अंदर अपराधियों और माफियाओं से 844 करोड़ की अवैध संपत्तियां जब्त की.
7- धार्मिक स्थलों से 74,700 लाउडस्पीकर हटाए गए, जिनमे से 17,816 स्कूल में दिए गए.
8- योगी सरकार ने 68,784 अतिक्रमण स्थलों और 76,196 अवैध पार्किंग स्थलों को मुक्त कराया.
9- महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर और मुफ्त बस यात्रा की दी सौगात.
10- युवा शक्ति को किया मजबूत, स्मार्टफोन और टैबलेट का हुआ वितरण.
11- 100 दिन के अंदर 05 नए हवाई अड्डों के संचालन एवं प्रबंधन के संबंध में AAI और प्रदेश सरकार के बीच MoU.
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने मीडिया से कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर बड़ी समस्या थी. यूपी के सामने पहचान का संकट था. केंद्र की लाभकारी योजनाओं को लागू करने में प्रदेश सरकार रूचि नहीं लेती थी. मगर 2017 के बाद इसमें बदलाव हुआ. आज प्रदेश में केंद्र सरकार की हर योजना का लाभ मुहैया हो रहा है. प्रदेश में गुडों-माफिया के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.
अवैध संपत्तियों पर चला बुलडोजर
योगी ने कहा कि 2017 के बाद से अब तक 844 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियों को बुलडोजर से गिरवाया गया है. पॉस्को एक्ट के तहत 2273 अपराधियों पर कार्रवाई की गई है. 68,784 अनधिकृत कब्जे और 76,196 अनधिकृत पार्किंग को मुक्त कराया गया है. 74,385 लाउडस्पीकर्स को धार्मिक स्थलों से हटाया गया है. वहीं, प्रदेश स्तर पर 50 माफिया और जिला स्तर पर 12 माफिया पर कठोर कार्रवाई की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bjp government, CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Lucknow news, UP news, Yogi government
Photos: ओपन शर्ट और शॉर्ट्स में न्यू यॉर्क ट्रिप का मजा ले रहीं पूजा हेगड़े, लुक देख फैंस ने किया प्यार का इजहार
बर्थडे बॉय महेश बाबू से ले सकते हैं सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आइडियाज़, यहां देखें फोटोज़
Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान में से किसके बल्लेबाज आगे, गेंदबाजी में कौन हावी? क्या है दोनों का रिकॉर्ड? एक क्लिक में जानिए सबकुछ