होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP Night Curfew: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आज से खत्म किया नाइट कर्फ्यू, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

UP Night Curfew: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आज से खत्म किया नाइट कर्फ्यू, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

UP News: सीएम योगी बोले- पहले मतदान, फिर जलपान (File photo)

UP News: सीएम योगी बोले- पहले मतदान, फिर जलपान (File photo)

UP News: इसके अलावा राज्य में सभी आंगनबाड़ी केंद्र एक मार्च से खुलेंगे इसके लिए अलग से एसओपी की जाएगी. स्वीमिंग पूल, वा ...अधिक पढ़ें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना (Corona) के मामलों में कमी को देखते हुए योगी सरकार (Yogi Government) ने शनिवार को नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) समाप्त करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही सभी सामाजिक, खेल गतिविधियां, मनोरंजन, विवाह समारोह, सांस्कृतिक समारोह आदि पर लगे प्रतिबंधों को हटाते हुए पूर्ण क्षमता के साथ व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति प्रदान की गई है. हालांकि इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा. यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आदेश जारी कर दिया है. आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से अभी तक रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ़्यू लागू था.

इसके अलावा राज्य में सभी आंगनबाड़ी केंद्र एक मार्च से खुलेंगे इसके लिए अलग से एसओपी की जाएगी. स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क, राजनीतिक रैली, धरना प्रदर्शन पर रोक पहले की तरह जारी रहेगी. वहीं सरकार ने अब कोरोना में मामलों में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. इससे पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सावधानी और सतर्कता ही कोविड नियंत्रण का आधार है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जारी किया आदेश.

आपके शहर से (लखनऊ)

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जारी किया आदेश.

उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदमों को जारी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ बनाकर रखा जाए. पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 844 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 1,647 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 8,683 है. पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 01 लाख 80 हजार 339 कोरोना टेस्ट किए गए. अब तक राज्य में 10 करोड़ 27 लाख 27 हजार 543 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं.

Tags: CM Yogi, Corona Cases, Lucknow news, Night curfew, UP Assembly Election 2022, UP news, UP police, Yogi government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें