संकेत मिश्रा
लखनऊ. योगी सरकार 2.0 में बीजेपी संगठन ने एक नई व्यवस्था शुरू की है. इस बार यूपी सरकार के मंत्रियों को लखनऊ कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने विभागों के कामकाज का ब्यौरा देना होगा. दरअसल पार्टी के लखनऊ मुख्यालय में हर रोज एक मंत्री अपने विभाग के कामकाज का लेखा जोखा देंगे. पहला नंबर जलशक्ति मंत्रालय का आया है.
बीजेपी संगठन की नई पहल की शुरुआत यूपी प्रदेश अध्यक्ष और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने विभाग के कामकाज और भविष्य की कार्ययोजनाओं का ब्यौरा देकर की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की नदियों के जल का सदुपयोग हो, यह हमारी प्राथमिकता में से एक है. इसके साथ बताया कि भूजल प्रबंधन और वर्षा जल संचयन के लिए यूपी में कार्य हो रहा है. इस दौरान स्वतंत्र देव ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में कांग्रेस और यूपी में सपा,बसपा की सरकारों ने जल शक्ति के क्षेत्र में काम करने की बजाए लूट खसोट करने का काम किया.
यूपी में वर्ष 2024 तक हर घर में पहुंचेगा जल
इसके साथ जलशक्ति मंत्री ने कहा कि यूपी में जलजीवन मिशन के तहत कार्य किया जा रहा है. पीएम मोदी ने वर्ष 2024 तक हर घर में जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. जल जीवन मिशन देश और प्रदेश के विकास में योगदान दे रहा है. प्रथम चरण में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में 66 जिलों में जल जीवन मिशन के तहत काम किया जा रहा है.
योगी के ये मंत्री देंगे अपने विभाग के कामकाज का ब्यौरा
बीजेपी राज्य मुख्यालय में इस सप्ताह दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक अपने विभागों के कामकाज जनता के सामने रखेंगे. इसके अलावा पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद भी अपने विभागों के कामकाज का जनता के सामने रखेंगे. बता दें कि यूपी में एक बार फिर से सरकार बनने के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा था कि पहले पांच साल सीएम योगी ने व्यवस्थाओं को बेहतर किया था, लेकिन अब लोगों के सपने पूरे करने पर काम होगा. बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव में अपने सहयोगियों अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के साथ मिलकर 273 सीटों पर जीत दर्ज की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Keshav prasad maurya, Swatantra dev singh, Yogi adityanath
सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू' से एक रात हो गई थी गलती! जानें अबॉर्शन को लेकर क्या बोलीं कुब्रा सैत
धाराशिव होगा उस्मानाबाद का नया नाम, 8वीं शताब्दी से जुड़ा है शहर का इतिहास, देखें गुफाओं की ऐतिहासिक PHOTOS
Ek Villain Returns के ट्रेलर लॉन्च में छा गया दिशा पाटनी का स्टाइल, लेकिन चेहरा देख मायूस हो गए फैन