लखनऊ. योगी सरकार (Yogi Government) के दूसरे कार्यकाल के पहला बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को विधानसभा में पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एटीएस सेंटर देवबंद का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे शीघ्र पूर्ण किया जायेगा तथा मेरठ बहराइच कानपुर आजमगढ़ व रामपुर में एटीएस सेंटर का निर्माण कराया जायेगा. मा. उच्च न्यायालय इलाहाबाद, लखनऊ खण्डपीठ एवं जिला न्यायालयों, राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित किसी अन्य न्यायालय, मेट्रो रेल, धार्मिक स्थलों (अयोध्या, काशी, मथुरा), ऐतिहासिक स्थल ताजमहल, हवाई अड्डों, बैंकों, अन्य वित्तीय संस्थानों, औद्योगिक उपक्रमों, सामरिक एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों आदि की उत्तम संरक्षा तथा सुरक्षा हेतु उप्र विशेष सुरक्षा बल का गठन किया गया है, जिसके लिये 276 करोड़ 66 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
पुलिस इमरजेंसी प्रबन्ध प्रणाली के अन्तर्गत यूपी 112 योजना के द्वितीय चरण को वित्तीय वर्ष 2022-2023 में प्रारम्भ किया जाना है. इसके सुदृढीकरण हेतु 730 करोड़ 88 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. सेफ सिटी योजना के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा के लिए लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर आगरा वाराणसी,गोरखपुर, प्रयागराज में योजना लागू किए जाने हेतु 523 करोड़ 34 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. जनपदीय थानों हेतु सुरक्षा उपकरणों एवं अस्त्र, शस्त्र हेतु 250 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है.
Lucknow | Uttar Pradesh Finance Minister Suresh Khanna will present the Budget of the State government led by CM Yogi Adityanath, shortly pic.twitter.com/mXZegxJP2l
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 26, 2022
विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना तथा उप्र फोरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट लखनऊ का निर्माण कराया जा रहा है. पुलिस के आवासीय भवनों के लिये 800 करोड़ रूपये, अनावासीय भवनों के लिये 800 करोड़ रूपये, नवसृजित जनपदों में पुलिस के आवासीय,अनावासीय भवनों हेतु 300 करोड़ रूपये तथा नवसृजित जनपदों में पुलिस लाईन के निर्माण के लिये भूमि क्रय हेतु 65 करोड़ 70 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. इसी दृष्टि से प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित करने का लक्ष्य लेकर हमारी सरकार कार्य कर रही है. कोविड-19 महामारी से वित्तीय वर्ष 2020-2021 और 2021 2022 में विश्व व्यापी आर्थिक मंदी रही जिसका प्रभाव प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा. हमारा विश्वास है कि हम प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने में सफल होंगे.” मंजिल उन्हीं को मिलती है , जिनके सपनों में जान होती है. पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों में उड़ान होती है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, ATS, Budget, CM Yogi, CM Yogi Aditya Nath, Samajwadi Party समाजवादी पार्टी, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi government