कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद का प्रतिनिधिमंडल. Photo: News 18 Hindi
उत्तर प्रदेश की सरकार किसानों की आमदनी को दोगुनी करने की दिशा में एक अनोखी पहल करने जा रही है.
सरकार भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद के सहयोग से सूबे में स्टीविया की खेती को प्रोत्साहन देने जा रही है. इसके उत्पादन से किसान को प्रति एकड़ 1.5 से 2.5 लाख रुपए तक की आमदनी होती है.
उत्तर प्रदेश सरकर के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद के चेयरमैन एमजे खान के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल के बीच इस बात को लेकर सहमति बन गई है.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल विदेशी विशेषज्ञों ने अपने देश की कृषि क्षेत्र की विशेषज्ञताओं की जानकारी को देश के किसानों के हित में साझा करने पर भी सहमति जताई है.
बैठक में प्रदेश के किसानों की आय को दोगुना करने के विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की आमदनी को बढाने के लिए प्रतिबद्ध है. देश के प्रधानमंत्री की मंशा भी किसानों की अर्थिक तरक्की की है. इसी को पूरा करने की दिशा में गत दिवस ही सरकार ने द मिलियन फारर्मस स्कूल की शुरुआत की है.
इसके साथ ही किसानों को जानकारी देने के लिए किसान सेवा रथ भी चलाए गए हैं. किसानों को मृदा स्वास्थ्य के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि सरकार लागत घटाने और उत्पादन बढ़ाने की दिशा में भी लगातार काम कर रही है.
उन्होंने प्रतिनिधिमंडल की ओर से लखीमपुर खीरी में स्टीविया की खेती को प्रोत्साहित करने और उससे होने वाले लाभ पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में हर संभव मदद करने को तैयार है.
इस प्रतिनिधिमंडल में आईसीएफए के चेयरमैन एमजे खान, स्पेन सरकार की कृषि सलाहकार टेरेसा बारेस, न्यूजीलैंड दूतावास में कृषि सलाहकार नील केनिगटन, डॉ आरसी अग्रवाल महापंजीयक पीवीपीएफआरए भारत सरकार, गन्ना संस्थान एवं बागवानी संस्थान के निदेशक और अखिल भारतीय किसान महासंघ के अध्यक्ष डॉ राजाराम त्रिपाठी आदि मौजूद थे.
प्रतिनिधिमंडल के साथ ही आज कृषि मंत्री ने लखीमपुर में किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए देश में पहली बार लखीमपुर में गठित जिला कृषि परिषद की बैठक में भी भाग लिया. परिषद के सहयोग से किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए बने 7 सूत्रीय विजन डाक्यूमेन्ट को भी जारी किया गया.
.
Tags: लखनऊ
आप तो नहीं कर रहे हैं मिलावटी घी का सेवन? 5 तरीकों से करें प्योरिटी टेस्ट, मिनटों में होगी असली-नकली की पहचान
अनोखी शादी: साइकिल पर सवार होकर दूल्हा पहुंचा दुल्हन को लेने, साथ में थे 80 बाराती
सबकी बैंड बजाने आ गया ये धांसू फोन! 50MP कैमरा और 16GB रैम के लिए बस देने होंगे 8,799 रु, धूप में रंग भी बदलता है