होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /यूपी में एक दर्जन से अधिक IAS अफसरों के तबादले, दीपक मीना बने मेरठ के नए जिलाधिकारी

यूपी में एक दर्जन से अधिक IAS अफसरों के तबादले, दीपक मीना बने मेरठ के नए जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के बाद से ही बड़े फेरबदल की ख़बरें आ रही थीं. (File pic)

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के बाद से ही बड़े फेरबदल की ख़बरें आ रही थीं. (File pic)

संजीव रंजन (IAS 2013) DM सिद्धार्थनगर, के बालाजी (IAS 2010) प्रतीक्षारत, माला श्रीवास्तव (IAS 2009) रायबरेली की नई DM ब ...अधिक पढ़ें

संकेत मिश्र

लखनऊ. सूबे में योगी सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक दर्जन से अधिक आईएएस (IAS) अफसरों के तबादले किए हैं. हालांकि कुछ अफसरों को वेटिंग लिस्ट में भी डाल दिया गया है. इसी क्रम में DM रायबरेली वैभव श्रीवास्तव (IAS 2009) प्रतीक्षारत किए गए है. दरअसल में वैभव श्रीवास्तव की शिकायत सीएम से हुई थी. जबकि दीपक मीना (IAS 2011) को मेरठ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. नेहा जैन (IAS 2014) कानपुर देहात की DM बनी है. जितेंद्र प्रताप सिंह (IAS 2013) देवरिया के नए DM बनाए गए है.

संजीव रंजन (IAS 2013) DM सिद्धार्थनगर, के बालाजी (IAS 2010) प्रतीक्षारत, माला श्रीवास्तव (IAS 2009) रायबरेली की नई DM बनीं है. बलकार सिंह (IAS 2004) एमडी जल निगम बने, अनुराग यादव (IAS 2000) सचिव कृषि और मेरठ नगर आयुक्त मनीष बंसल (IAS 2014) को संभल का जिलाधिकारी बनाया गया है. इससे पहले योगी सरकार ने गुरुवार देर रात सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों के तब्दले करते हुए उन्हें नई तैनाती दी.

आपके शहर से (लखनऊ)

अब पांच वक्त अजान की तर्ज पर काशी में शुरू हुआ लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के बाद से ही बड़े फेरबदल की ख़बरें आ रही थीं, इसी पर मुहर लगाते हुए एक दर्जन से अधिक आईएएस अफसरों को बेहतर कानून व्यस्था के लिए जिलों में तैनाती दी गई है. चर्चा है कि डीजीपी मुख्यालय से पीपीएस अफसरों की एक लंबी तबादला सूची आना बाकी है.

Tags: CM Yogi, IAS Officer, Lucknow News Today, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Uttar Pradesh IAS Transfer, Yogi government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें