उत्तर प्रदेशकी योगी सरकार ने रविवार को 7 जिलों के कप्तानों सहित कुल 11 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए. इनमें वाराणसी के एसएसपी सहित सहारनपुर, शामली, मथुरा, जौनपुर, मिर्जापुर, सीतापुर के कप्तान शामिल हैं. ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, वाराणसी के एसएसपी आरके भारद्वाज को हटाकर लखनऊ में डीजीपी मुख्यालय पर एसपी क्राइम बनाया गया है, वहीं उनकी जगह अब सीतापुर के एसएसपी सुरेश राव आनंद कुलकर्णी वाराणसी के कप्तान होंगे.
इनके अलावा बबलू कुमार को एसएसपी सहारनपुर से मथुरा, प्रभाकर चौधरी को मथुरा से सीतापुर, दिनेश कुमार पी को हमीरपुर से शामली भेजा गया है. इसके अलावा जौनपुर के एसपी केशव कुमार चौधरी को चुनार, मिर्जापुर में प्रशिक्षण मुख्यालय भेज दिया गया है. अन्य अफसरों मे उपेंद्र कुमार अग्रवाल अब एसएसपी सहारनपुर होंगे, दिनेश पाल सिंह एसपी जौनपुर, अजय कुमार सिंह एसपी हमीरपुर होंगे.
बता दें, इससे पहले सरकार ने शनिवार शाम चार जिलों के जिलाधिकारियों सहित 7 आईएएस अफसरों के तबादले किए. सरकार ने उन्नाव, वाराणसी, कानपुर नगर और आगरा के डीएम बदल दिए. बदले गए जिलाधिकारियों में सबसे बड़ा नाम वाराणसी के जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा का है. योगेश्वर राम मिश्रा सीएम योगी के सबसे करीबी नौकरशाहों में थे. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अचानक से वाराणसी के जिलाधिकारी भी हटा दिए गए. योगेश्वर राज मिश्र को विशेष सचिव लोकनिर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के पद पर भेजा गया है.
अभी तक कानपुर के जिलाधिकारी रहे सुरेंद्र सिंह को वाराणसी जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है. जबकि, विजय विश्वास पन्त को कानपुर नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है वो अभी तक विशेष सचिव स्टाफ ऑफिसर, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश राजस्व एवं विशिष्ट अभिसूचना के पद पर कार्यरत थे.
इसके अलावा रवि कुमार एनजी को आगरा जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है वो अभी तक उन्नाव के जिलाधिकारी पद पर थे. देवेंद्र कुमार पांडेय जो कि निदेशक उत्तर प्रदेश सूडा लखनऊ का कार्यभार संभाल रहे थे, उन्हें उन्नाव के जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी दी गई है. अभी तक जिलाधिकारी आगरा रहे गौरव दयाल को विशेष सचिव पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश, प्रबंध निदेशक, राज्य पर्यटन विकास निगम उत्तर प्रदेश, अपर मुख्य परियोजना निदेशक वर्ल्ड बैंक टूरिज्म लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है.
अखंड प्रताप सिंह को विशेष सचिव, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति विभाग, के पद पर भेजा गया है. वो अभी तक विशेष सचिव पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश प्रबंध निदेशक राज्य पर्यटन विकास निगम उत्तर प्रदेश, अपर मुख्य परियोजना निदेशक वर्ल्ड बैंक टूरिज्म लखनऊ के पद पर तैनात थे.