लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल एस की प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिय पटेल के पति आशीष पटेल भी योगी मंत्रिमंडल के सदस्य होंगे. आशीष बतौर एमएलसी कैबिनेट में सदस्य होंगे. हनुमानगंज चित्रकूट के रहने वाले आशीष ने झांसी इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक किया है. 43 वर्षीय आशीष मई 2018 से एमलएसी हैं. उनका विवाह 27 मई 2009 को अनुप्रिया पटेल से हुआ था.
आशीष पटेल का जन्म 13 अगस्त 1979 में था. इनके पिता स्व. मणिशंकर सिंह पटेल थे. झांसी से बीटेक करने के बाद आशीष जल निगम कानपुर में इंजीनियर के पद पर नौकरी भी कर चुके हैं. अपना दल (एस) का गठन होने के बाद आशीष को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे. फिलहाल वे के कार्यकारिणी अध्यक्ष हैं.
12 सीटों पर जीती अपना दल एस
अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाली अपना दल (एस ) यूपी चुनाव में तीसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 2022 के चुनाव में अपना दल (एस) 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 12 सीटों पर चुनाव जीतकर बीएसपी और कांग्रेस से आगे निकल गई. यहां तक कि पूर्वांचल के इलाके से निकलकर बुंदेलखंड की सीटों पर भी इस पार्टी ने 2022 के चुनाव में अपनी पहचान बनाने में सफलता हासिल की.
योगी आदित्यनाथ की सरकार में कुल 15 नेताओं को राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. अगले कुछ दिनों में इन सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ समेत उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने शपथ ली.
1- कपिल देव अग्रवाल -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
2- योगी सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
3- नितिन अग्रवाल -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
4- गुलाब देवी -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
5- रवींद्र जायसवाल -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
6- संदीप सिंह -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
7- धर्मवीर प्रजापति -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
8- गिरीश चंद्र यादव -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
9- दयाशंकर सिंह -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
10- असीम अरुण -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
11- जेपीएस राठौर -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
12- दिनेश प्रताप सिंह -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
13- दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
14- नरेंद्र कश्यप -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
15- अरुण कुमार सक्सेना -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cm yogi adityanath news, Lucknow news, UP news