महराजगंज. भारत-नेपाल सीमा से सटे महराजगंज (Maharajganj) जिले के फरेंदा थाना प्रभारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वर्दी के मद में चूर कोतवाल ने एक नाबालिग लड़की को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं. लड़की की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह वीडियो बना रही थी. जानकारी के अनुसार पुलिस दो पक्षों के मामले के निपटारे के लिए वहां गई थी. घटना सामने आने के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने इंस्पेक्टर दिनेश दत्त दुबे को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं उनकी जगह नए इंस्पेक्टर संजय मिश्रा को भेजा गया है.
बता दें कि फरेंदा थाना क्षेत्र के टीसी अन्तर्गत ग्राम सभा गणेशपुर में गेट लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही फरेंदा कोतवाल दिनेश दत्त दुबे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे. जब पुलिस दोनों पक्षों को समझा रही थी तभी एक नाबालिग लड़की उनका वीडियो बनाने लगी. समझौते की कार्रवाई का वीडियो बनाना इंस्पेक्टर को बुरा लगा, जिससे गुस्से में आकर उन्होंने नाबालिग लड़की को थप्पड़ मार दिया और उसका मोबाइल भी छीन लिया.
हालांकि फरेंदा थाना प्रभारी की यह हरकत विडियो में कैद हो गई जिसे आप साफ तौर पर देख सकते हैं.
CM योगी आज BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में होंगे शामिल, जानिए किन मुद्दों पर होगा मंथन
इस संबंध में जब परिजनों ने बताया कि विवाद के मामले में आए हुए कोतवाल ने एकतरफा कार्रवाई कर मारने की धमकी देने लगे. जिस पर हम वीडियो बनाने लगे. इस पर उन्होंने मुझे एक थप्पड़ मारा और मेरा मोबाइल छीन लिया. इसकी शिकायत हम लोग उच्च अधिकारियों से भी करेंगे. घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने इंस्पेक्टर दिनेश दत्त दुबे को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं उनकी जगह नए इंस्पेक्टर संजय मिश्रा को भेजा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Yogi, Crime Against woman, Maharajganj News, Up crime news, UP DGP, UP Police उत्तर प्रदेश, Viral video, Yogi government