होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP News: महोबा के सरकारी स्कूल में 'प्रेत' की दहशत!, नौनिहालों-ग्रामीणों को सता रहा अनजान साए का डर

UP News: महोबा के सरकारी स्कूल में 'प्रेत' की दहशत!, नौनिहालों-ग्रामीणों को सता रहा अनजान साए का डर

महोबा के सरकारी स्कूल में 'प्रेत की' दहशत

महोबा के सरकारी स्कूल में 'प्रेत की' दहशत

Mahoba Voral Video: यूपी के महोबा जिले के पनवाड़ी बिकास खंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय महुआ में 'भूत-प्रेत' के साए की अफ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

छात्राओं के झाड़-फूक का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल
अभिभावकों का मानना है कि स्कूल परिसर में भूत-प्रेत का साया है

महोबा. यूपी के महोबा जिले के पनवाड़ी बिकास खंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय महुआ में ‘भूत-प्रेत’ के साए की अफवाहें उड़ रही है और विद्यालय में पढ़ने बाली छात्राओं के झाड़-फूक का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. ग्रामीण विद्यालय में किसी साये के होने का राग अलाप रहे हैं, तो वहीं छात्राएं भी दहशत में हैं. फिलहाल विद्यालय प्रबंधक इन सब बातों को सिरे से नकार रहा है.

दरअसल, पनवाड़ी बिकास खंड में कन्या प्राइमरी विद्यालय में बीते दिनों डेढ़ दर्जन से अधिक छात्राएं मिड डे मील के खाने के समय अचानक बीमार हो गई थीं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बच्चों के अभिभावकों का मानना है कि स्कूल परिसर में भूत-प्रेत का साया है, जिसकी बजह से बच्चे बीमार हो गए, जिन्हें तंत्र-मंत्र के सहारे ठीक किया गया. बच्चों को तांत्रिक द्वारा ठीक करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि बच्चों के बीमार होने के बाद बिद्यालय में 80 बच्चे आ रहे हैं, जबकि कुल बच्चो की संख्या 232 है.

ग्राम प्रधान ने बताया गन्दी राजनीति
विद्यालय में पढ़ने बाले बच्चे कहते हैं कि वे खाना खा रहे थे, तभी एक बच्चे ने टिफिन फेंक दिया, जिसे देखकर बच्चे गिरने लगे और उसके बाद किसी के सिर में तो किसी के पेट मे दर्द होने लगा. उसके बाद क्या हुआ हम लोगों को कुछ पता नहीं चला. वहीं ग्रामीणों का मानना है कि विद्यालय परिसर में किसी देवी, देवता या भूत-प्रेत का साया है, जिससे बच्चे भयभीत होकर बीमार पड़ रहे हैं. बच्चों की झाड़फूंक करवाने पर सही हो गए. वहीं ग्राम प्रधान फूल सिंह राजपूत इन सब बातों को नकारते है. ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव की यह गन्दी राजनीति है.

स्कूल प्रिंसिपल ने बताया अफवाह
स्कूल के प्रिंसिपल गोविंद मुरारी कहते है खाना के दौरान एक बच्ची ने टिफिन फेंक दिया। उसके बाद एक-एक कर बच्चे गिरने लगे, जिन्हें अस्पताल भेजकर विभाग को सूचना दी. अब बच्चे कैसे अचानक बीमार  पड़े यह हम खुद नहीं समझ पा रहे, लेकिन गांव वालों का कहना है कि यहा भूत-प्रेत का साया है. लेकिन ऐसा कुछ लग नहीं रहा है ये महज एक अफवाह है.

Tags: Mahoba news, UP latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें