महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के बजरंग चौक स्थित संकट मोचन हनुमान जी मंदिर में एक तेज रफ्तार बोलेरो कार के घुसने से हड़कंप मच गया. यह अनियंत्रित कार मंदिर की बाउंड्री वॉल को तोड़कर अंदर जा घुसी. कार व मलबे से महिला सहित तीन श्रद्धालु बाल-बाल बच गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग कार चालक छात्र सहित दो छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
महोबा शहर के श्रीश्री 1008 संकट मोचन हनुमान जी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शनिवार और मंगलवार को पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं. शनिवार के रोज भी मंदिर में संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज की पूजा-अर्चना की जा रही थी. इसी दौरान न्यू महोबा सिटी में रहने वाले वरदानी वर्मा का नाबालिग बेटा अपने तीन साथियों के साथ नई बोलेरो कार चला रहा था.
ये भी पढ़ें- बिना स्कूल आए वेतन ले रही थी प्रधानाध्यापिका, पढ़ाने के लिए 5000 रुपये में किराए पर रखी थी लड़की
इसी बीच तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित हो गई और मंदिर की बाउंड्री बाल को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी है. इस घटना से मंदिर परिसर में पूजा कर रहे भक्तों में भगदड़ मच गई. मंदिर में बोलेरो कार के घुसते ही आसपास खड़े श्रद्धालुओं ने कार चालक छात्र सहित 2 छात्रों को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- बहन की शादी के वक्त से लापता 9 साल के भाई की मिली लाश, हत्या की आशंका
परिवहन विभाग व पुलिस यातायात विभाग द्वारा सामूहिक रूप से तमाम जन जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं. मगर यह अभियान सिर्फ कागजी कार्यवाही तक सीमित रहते हैं. अगर समय रहते यातायात पुलिस नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने से रोके तो निश्चित ही इस तरह की घटनाओं आसानी से रोका जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Accident, Hanuman mandir, Mahoba news
Liger: फिर खेतों में पहुंचीं अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा संग 'DDLJ' स्टाइल में दिए पोज
Shikhar Dhawan-KL Rahul Captaincy Record: शिखर धवन कप्तानी के मामले में केएल राहुल से हैं आगे... आंकड़े दे रहे गवाही
'Independence Day' से पहले सलमान खान ने 'आईएनएस विशाखापत्तनम' में बिताया खास दिन, देखें कमाल की PHOTOS