महोबा. यूपी के महोबा में शादी टूटने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. हैरानी की बात यह है कि दुल्हन (Bride) ने द्वारचार, जयमाल और चढ़ावे की रस्म के बाद सात फेरों के दौरान शादी (Wedding) से इनकार किया. जैसे ही दुल्हन ने छह फेरे लेने के बाद शादी करने से मना किया तो हड़कंप मच गया. इसके बाद रात में ही पंचायत बुलाई गई, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी बारात को बैरंग लौटना पड़ा. यह मामला इस वक्त पूरे इलाके में चर्चा का कारण बना हुआ है.
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के महोबा में झांसी के कुलपहाड़ तहसील के एक गांव से बारात आयी थी. इस दौरान दुल्हन पक्ष ने बारातियों का जोरदार स्वागत किया, तो ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर डांस करने वाले के बाद सबने खुशी से दावत उड़ाई. वहीं, द्वारचार और जयमाल की रस्म अदायगी की गई. इस दौरान दुल्हन और दूल्हे ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, तो दोनों पक्षों के लोगों ने जमकर फोटो खिंचवाए. इसके बाद सात फेरों का कार्यक्रम भी शुरू हुआ, लेकिन यहीं दुल्हन ने छह फेरे के बाद शादी से इनकार कर दिया. इस दौरान परिवारीजनों ने दुल्हन से वजह पूछी तो उसने कहा, ' मुझे दूल्हा पसंद नहीं, इसलिए शादी नहीं करूंगी.'
गठबंधन की गांठ खोलकर अपने कमरे में चली गई दुल्हन
बता दें कि इस शादी के दौरान जयमाल कार्यक्रम के बाद दुल्हन और दूल्हन के साथ खास रिश्तेदारों और दोस्तों ने खाना भी था, तो आधी रात को दूल्ह के पक्ष के लोगों ने जेवर चढ़ावे की रस्म को पूरा किया. इसके बाद मंडप के नीचे वैदिक मंत्रोच्चारण दूल्हा और दुल्हन अग्नि के फेरे ले रहे थे. यही नहीं, दोनों 6 फेरे पूरे कर चुके थे, लेकिन सातवें फेरे में दुल्हन रुक गई. इसके बाद सभी ने हैरानी भरे लहजे में दुल्हन से वजह पूछी तो उसने कहा कि मैं शादी नहीं करूंगी. फिर वह गठबंधन की गांठ खोलकर अपने कमरे में चली गई. इसके बाद सभी के होश उड़ गए.
आधी रात में हुई पंचायत से भी नहीं बनी बात
बहरहाल, सातवें फेरे से इनकार को लेकर दुल्हन के माता और पिता उससे वजह पूछी तो उसने कहा कि मुझे दूल्हा पसंद नहीं है, इसलिए शादी नहीं करूंगी. हालांकि इसके बाद दोनों पक्ष के लोग दुल्हन को कई घंटे तक समझाते रहे, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी. इसके बाद आधी रात को ही संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में पंचायत हुई और इस दौरान भी दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी रही. इस दौरान विवाद से भड़के दूल्हे के पिता ने कहा कि जब शादी से इनकार करना था तो जयमाल और चढ़ावे की रस्म क्यों कराई. हालांकि कुछ देर बाद दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनी और बारात बैरंग लौट गई. दूल्हा और दुल्हन के पक्ष ने पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट नहीं लिखाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bride and groom story, Marriage news, UP news, UP police, Wedding story
FIRST PUBLISHED : June 26, 2021, 10:21 IST