का मामला चर्चा में आ गया है. कुछ समय पहले ईसाई बन चुके तीन दलित हिन्दू परिवारों ने फिर से धर्म परिवर्तन कर लिया है. वे हिंदू बन गए हैं. एक कार्यक्रम के दौरान हवन यज्ञ के बाद शुद्धीकरण कर उन्हें
मामला थाना औछा के ग्राम नगला राम सिंह का है. यहां के तीन परिवार पूर्व में ईसाई बन गए थे. वे समय समय पर गांव में ईसाई धर्म के कार्यक्रम भी करते थे. विहिप, बजरंग दल और हिन्दू धर्माचार्यों के समझाने के बाद ये परिवार हिन्दू धर्म में आने के लिये तैयार हो गए और उन्होंने एक बार फिर हिन्दू धर्म में आस्था जताई.
मैनपुरी में बजरंग दल के जिला संयोजक सुशील यादव ने कहा कि कुछ समय पहले ईस्टर के मौके पर गांव नगला राम सिंह में धर्म परिवर्तन हो रहा था. इसमें कई दलित परिवार भी थे. इस पर हम यहां पहुंचे थे. उस दौरान काफी विवाद भी हुआ था. उसके बाद से लगातार हम इनके संपर्क में रहे. उन्हें समझाते रहे. काफी समझाने के बाद उन्होंने इच्छा जाहिर की कि वे हिंदू धर्म में वापसी करना चाहते हैं. इसके बाद हमने क्रिसमस पर यह आयोजन करवाया. उन्होंने बताया कि इस गांव में मुख्य रूप से एक ही परिवार है. शुद्धिकरण परिवार के मुखिया का हुआ. कार्यक्रम में इस परिवार और इनके रिश्तेदारों के करीब 20 लोग शामिल हुए.
हालांकि पूजा में शामिल संजय धर्म परिवर्तन के विषय में कहते हैं कि गए तो हम कभी नहीं थे. धर्म परिवर्तन हमने कभी नहीं किया. वहीं हवन कराने वाले आचार्य अतुल द्विवेदी कहते हैं कि लोगों की भावना में बदलाव आया और इन्होंने घर वापसी की. इन्होंने फिर से संकल्प लिया है कि जो देश, जाति इनकी है, ये उसी में घर वापसी कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 26, 2018, 09:52 IST