Manipuri, UP By-Election Result: मैनपुरी लोकसभा सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण रिक्त हुई है. मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र सपा का गढ़ माना जाता है. सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को कुल 617625 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह को 329489 वोट हासिल हुए.
Manipuri, UP By-Election Result: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की विरासत अब उनकी बहू डिंपल यादव संभालेंगी क्योंकि उन्होंने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार को 288461 वोटों से हरा दिया है.
अधिक पढ़ें ...मैनपुरी में डिंपल यादव ने 288461 वोटों से जीत हासिल की है और भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को करारी हार का सामना करना पड़ा है.
इटावा. मैनपुरी की लोकसभा उपचुनाव में प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव की जसवंतनगर सीट से जिस तरह से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए वोटों की बारिश हुई, उसका परिणाम यह है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का विलय समाजवादी पार्टी में हो गया. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. दरअसल, शिवपाल के भतीजे और जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक उर्फ अंशुल यादव ने उनकी गाड़ी से प्रसपा झंडा निकालकर सपा का झंडा लगा दिया. फ़िलहाल शिवपाल यादव की तरफ से इस बात का औपचारिक ऐलान होना अभी बाकी है.
Mainpuri Byelection Result: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की विरासत अब उनकी बहू डिंपल यादव संभालेंगी। मैनपुरी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने अजेय बढ़त बना ली है. डिंपल यादव को अभी तक 2, 16, 948 वोटों की बढ़त बना ली है. अभी तक डिंपल यादव को 443561 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य को 227608 वोट मिले हैं.
मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव 95874 मतों से आगे चल रही हैं. डिंपल यादव को 216381 मत हासिल हुए हैं, जबकि बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य 120507 वोट मिले हैं.
मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं. डिंपल यादव ने बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य से 81215 वोटों से आगे चल रही हैं.
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव की जीत लगभग तय हो चुकी है. डिंपल यादव बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य से 75 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही है. अभी तक डिंपल यादव को 154874 वोट मिले हैं, जबकि रघुराज सिंह शाक्य को 79925 वोट हासिल हुए हैं.
Mainpur Loksabha Byelection Result: समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं. डिंपल यादव ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य से 65752 वोटों से आगे चल रही है. डिंपल यादव के खाते में अभी तक 135521 वोट गए हैं, जबकि रघुराज सिंह शाक्य को 69769 वोट मिले हैं.
Mainpuri Byelection Result: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव 51 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं. डिंपल यादव को 96409 और बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य को 45387 मत हासिल हुए हैं.
Mainpuri Byelection Result: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव 45 हजार से अधिक वोटों से बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य से आगे चल रही हैं. डिंपल यादव 84251 वोट मिले हैं, जबकि रघुराज शाक्य के खाते में 38988 मत हासिल हुए हैं.
Mainpuri Byelection Result: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. डिंपल यादव अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य से 35574 वोटों से आगे चल रही हैं. डिंपल यादव को 62307 वोट मिले हैं, जबकि रघुराज सिंह शाक्य को 26733 मत मिले हैं.
मैनपुरी में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य जसवंतनगर विधानसभा का अपना बूथ धौलपुर 187 वोटों से समाजवादी पार्टी से हारे.
Mainpuri Loksabha Byelection Result: मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने शुरूआती रुझानों में बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य पर 25000 वोटों की बढ़त बना ली है.
Mainpuri Byelection Result: अभी तक कि हुई मतगणना के मुताबिक सपा की डिंपल यादव को 16999 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य को 6216 वोट मिले हैं.
मैनपुरी भोगाव विधानसभा से पहला राउंड: डिम्पल यादव 3518 और रघुराज सिंह शाक्य 1743. सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव 1775 वोट से आगे.
मैनपुरी सदर विधानसभा से पहला राउंड: डिम्पल यादव 3512 और रघुराज सिंह शाक्य 1956 वोट मिले.सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव 1556 वोट से आगे.
मैनपुरी की जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से सपा की डिंपल यादव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. अभी तक 6 राउंड की गिनती में डिंपल यादव 13800 वोटों से आगे चल रही हैं.
Mainpuri Loksabha Byelection Result: मैनपुरी ससदीय सीट से डिंपल यादव सभी पांचों विधानसभा से आगे चल रही हैं. बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य पीछे चल रहे हैं. डिंपल यादव करीब 4800 वोटों से आगे चल रही हैं.
Mainpuri Byelection Result: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में शिवपाल यादव की विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को बढ़त मिली है. पोस्टल बैलट की तीन राउंड की गिनती में डिंपल ने बीजेपी के रघुराज शाक्य से आगे चल रही हैं.
Mainpuri Byelection Result: शुरूआती रुझानों में मैनपुरी उपचुनाव में सपा की डिंपल यादव आगे चल रही है. बैलट पेपर की गिनती में जसवंतनगर विधानसभा सीट से डिंपल यादव ने लीड ले ली है. बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य पीछे चल रहे हैं.
Mainpur Upchunav Result: काउंटिंग से ठीक पहले बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में उन्हें हर वर्ग का समर्थन मिला है. शाक्य ने कम वोटिंग प्रतिशत पर कहा कि इस बार सपा के कार्यकर्ता बूथ कैप्चरिंग नहीं कर सके, लिहाजा वोटिंग कम दिख रही है. उन्होंने कहा कि जब काउंटिंग होगी तो परिणाम चौंकाने वाला होगा.
मैनपुरी लोकसभा सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण रिक्त हुई है. मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र सपा का गढ़ माना जाता है. सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को कुल 617625 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह को 329489 वोट हासिल हुए और इस तरह से डिंपल यादव ने भाजपा प्रत्याशी को 288136 वोटों से शिकस्त दे दी.
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी. शुरुआती रुझान में ही सपा की डिंपल यादव बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य से आगे निकल गई थीं और उन्होंने अंत तक यह बढ़त बनाए रखी.
मुलायम की विरासत को बचाने के लिए उनकी बहू और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं तो बीजेपी ने मैनपुरी में भगवा फहराने के लिए रघुराज सिंह शाक्य पर दांव चला है. 5 तारीख को हुए मतदान में कुल 53 फीसदी वोटिंग हुई. मैनपुरी उपचुनाव में सबसे ज्यादा करहल विधानसभा क्षेत्र के 34 राउंड में वोटों की गिनती हुई. मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं. मैनपुरी की चार विधानसभाओं के अलावा इटावा की जसवंतनगर विधानसभा इसमें शामिल है.