मैनपुरी. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के तीसरे चरण में मैनपुरी (Mainpuri) में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा वोट को लेकर भाजपा समर्थक के पेट में गोली मारी मारने का मामला सामने आया है. यह घटना शाम 6 बजे की बताई जा रही है. वहीं, गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में जाम लगा दिया है. जबकि घायल की हालत नाजुक है और उसे सैफई रेफर किया गया है. यह मामला मैनपुरी सदर विधानसभा के अवधनगर का बताया जा रहा है.
इस मामले को लेकर मैनपुरी के एसपी अशोक कुमार राय ने कहा कि एक मतदान केंद्र के बाहर समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता पर अमन पांडे (भाजपा कार्यकर्ता) को गोली मारने का संदेह है. साथ ही कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है.
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी सदर विधानसभा क्षेत्र के अवध नगर में शाम छह बजे मतदान के दौरान समजावादी पार्टी के समर्थकों ने भाजपा समर्थक अमन पांडेय को तमंचे से पेट में गोली मार दी. वहीं, बताया जा रहा है कि वोट को लेकर विवाद हुआ था. घटना के बाद भाजपा समर्थक जिला अस्पताल पहुंचे और विरोध दर्ज कराया. घायल युवक को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए सैफई रेफर कर दिया है. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्टेशन रोड पर जाम लगा दिया. आनन फानन में मामले की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में पुलिस वहां पहुंच गयी. इसके बाद अधिकारियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं का समझा बुझाकर जाम खुलवाया. वहीं, घायल युवक अमन पांडेय के परिजनों का कहना है कि सपा के लोगों ने ही गोली मारी है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Uttar Pradesh Assembly Elections
सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू' से एक रात हो गई थी गलती! जानें अबॉर्शन को लेकर क्या बोलीं कुब्रा सैत
धाराशिव होगा उस्मानाबाद का नया नाम, 8वीं शताब्दी से जुड़ा है शहर का इतिहास, देखें गुफाओं की ऐतिहासिक PHOTOS
Ek Villain Returns के ट्रेलर लॉन्च में छा गया दिशा पाटनी का स्टाइल, लेकिन चेहरा देख मायूस हो गए फैन