शिवपाल सिंह यादव अपने भतीजे अखिलेश को सीएम बनाने को भी तैयार हैं.
मैनपुरी. उत्तर प्रदेश के मैनपुर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते उनके परिवार में एकता हो, लेकिन वह फिर भी सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ 2022 विधानसभा चुनाव के लिए बिना शर्त गठबंधन को तैयार हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव केंद्र में प्रधानमंत्री का विकल्प हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं चाहते थे. जबकि वह बीजेपी से मिलकर दिल्ली में निजी काम करा लेते हैं.
इसके साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय ने कहा कि कुछ लोग परिवार में समझौते के खिलाफ हैं. बता दें कि शिवपाल ने इशारों ही इशारों में राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव पर निशाना साधा है. इसके साथ उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है.
भाजपा पर साधा निशाना
एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद शिवापाल यादव ने पत्रकारों से कहा कि बीजेपी सरकार कॉरपोरेट घरानों के दबाव में किसानों के साथ अन्याय कर रही है. कृषि कानून के लागू होने के बाद किसान अपने खेत में मजदूर बनकर रह जाएगा. उन्होंने कहा कुछ लोग नहीं चाहते कि परिवार में दोबारा एकता हो. मैंने बिना शर्त के अखिलेश से बात करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन लोगों ने बात नहीं बनने दी. इसके साथ शिवपाल ने कहा कि वह खुद पार्टी को बनाने से पहले चार बार रामगोपाल यादव से मिलने गए थे.
अखिलेश को ही मुख्यमंत्री बनाने को तैयार
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह गठबंधन होने पर अखिलेश यादव को ही मुख्यमंत्री बनाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वह 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा की पांच सीटें आने के बाद महागठबंधन बनाने के लिए नीतीश कुमार, लालू यादव, शरद पवार और अजीत सिंह से मिले थे, लेकिन कुछ लोगों ने इसमें अड़ंगा लगा दिया. वर्तमान हालात में सभी दल मिलकर ही भाजपा को हरा सकते हैं.
.
Tags: Akhilesh yadav, Kisan Andolan, Mulayam Singh Yadav, Samajwadi party, Shivpal singh yadav, UP news
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत