यूपी रोडवेज की एक लापरवाही ने बस में बैठे 29 यात्रियों को मौत के अगोश में सुला दिया. यमुना एक्सप्रेस वे पर दौड़ती बस नीचे गहरे नाले में आ गिरी. जब तक राहत कार्य शुरु होता और लोगों को नाले से निकाला जाता तब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी थी. मरने वालों में एक बच्चा और एक महिला भी है.
बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है. अगर रोडवेज के अधिकारी रविवार की रात ज़रा भी चौंकन्ने होते तो 29 लोगों की जान नहीं जाती. सब कुछ जानते हुए भी लखनऊ से ही बस में एक ड्राइवर भेजा गया था. जबकि नियमानुसार एक ड्राइवर एक दिन में सिर्फ 400 किमी ही बस चला सकता है.
यूपी रोडवेज में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रहे रिटायर्ड ओपी मिश्रा का इस बारे में कहना है, “दिन हो या रात एक ड्राइवर 400 किमी ही बस चलाएगा. 400 किमी पूरे होते ही दूसरे ड्राइवर को बस दे दी जाएगी. लेकिन इस बस में एक ही ड्राइवर बताया जा रहा है. जबकि लखनऊ से आनन्द विहार, दिल्ली की दूरी 500 किमी से अधिक है. बावजूद इसके डिपो से बस पर एक ही ड्राइवर भेजा गया.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Accident, Agra news, Lucknow news
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने की आत्मा से बात, रूह बोली- सरकार मेरे साथ घोटाला हो गया, दिलचस्प है कहानी
कौन है ये गॉगल वाली? न्यासा और राशा को दे रही टक्कर, वरुण धवन देते हैं इन्हें टिप्स
Happy Propose Day 2023: सीने में राज-ए-इश्क छुपाया न जाएगा.. इन शायरी से करें हाल-ए-दिल बयां, रिश्ता बनेगा मजबूत