पुलिस ने हादसे का कारण कार में मौजूद पानी की एक बोतल को बताया है. (सांकेतिक चित्र)
नोएडा. कहा जाता है कि इंसान की जिंदगी या मौत ऊपरवाले के हाथ है, इसके लिए कब-क्या वजह बन जाएगी, कोई नहीं जानता. कभी-कभी मौत की वजह बहुत ही हैरान करने वाली होती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर, जहां कार में रखी पानी की एक बोतल के कारण इंजीनियर की मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में रहने वाले इंजीनियर अभिषेक झा अपने दोस्त के साथ कार से ग्रेटर नोएडा जा रहे थे. तभी रास्ते में उनकी कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में अभिषेक की मौत हो गई, जबकि उनका दोस्त गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने हादसे का कारण कार में मौजूद पानी की एक बोतल को बताया है.
ये भी पढ़ें- वसीम रिजवी आज इस्लाम छोड़ बनेंगे हिंदू, यति नरसिंहानंद ग्रहण कराएंगे हिंदू धर्म
पुलिस ने बताया कि यह हादसा सेक्टर 144 के पास हुआ, जिसमें कार चला रहे शख्स अभिषेक की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक अभिषेक झा शुक्रवार की रात अपने दोस्त के साथ रीनॉ ट्राइबर कार से नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान सेक्टर 144 के पास उनकी तेज रफ्तार कार खराब पड़े ट्रक से टकरा गई.
ये भी पढ़ें- सगाई समारोह में थूक लगाकर रोटी बना रहा था शख्स, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक जब अभिषेक कार चला रहे थे, तभी सीट के पीछे रखी पानी की बोतल सरक कर अभिषेक के पैरों के पास आ गई. ट्रक को पास देखकर कार को नियंत्रित करने के लिए अभिषेक ने ब्रेक लगाया, लेकिन ब्रेक पैंडल के नीचे बोतल होने की वजह से ब्रेक नहीं लग पाया और गाड़ी ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में उनकी जान चली गई.
.
Tags: Car accident, Noida news
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के