होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Basant Panchmi के साथ ही कान्हा की नगरी में होली की शुरुआत, 40 दिनों तक रंगों से सराबोर रहेंगे श्रद्धालु

Basant Panchmi के साथ ही कान्हा की नगरी में होली की शुरुआत, 40 दिनों तक रंगों से सराबोर रहेंगे श्रद्धालु

Basant Panchmi के दिन से मथुरा में हुई होली की शुरुआत

Basant Panchmi के दिन से मथुरा में हुई होली की शुरुआत

Holi Festival Begins in Mathura:

हाइलाइट्स

मथुरा में बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही बसंत पंचमी के दिन से होली की शुरुआत हो जाती है
भगवान बांके बिहारी मंदिर में भगवान को गुलाल लगाने के साथ ही होली की शुरुआत हो गई

मथुरा. कान्हा की नगरी मथुरा में बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही बसंत पंचमी के दिन से होली की शुरुआत हो जाती है. आज गुरुवार को बसंत पंचमी पर भगवान बांके बिहारी मंदिर में भगवान को गुलाल लगाने के साथ ही होली की शुरुआत हो गई और ये सिलसिला अगले 40 दिन तक ब्रज में श्रद्धालुओं को सराबोर करता रहेगा.

बसंत पंचमी के दिन वृन्दावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भी जमकर गुलाल उड़ाया गया. परंपरा के अनुसार बसंत पंचमी  के दिन मंदिर में सुबह की आरती के बाद सबसे पहले मंदिर के सेवायत पुजारी भगवान बांके बिहारी को गुलाल का टीका लगाकर होली के इस पर्व की विधिवत शुरुआत करते है और उसके बाद इस पल के साक्षी बनने आए श्रद्धालुओ पर यह गुलाल सेवायत पुजारियों द्वारा जमकर बरसाया जाता है.

40 दिनों तक चलेगा रंगोत्सव
बसंत के आगमन के चलते इस दौरान सम्पूर्ण मंदिर को पीले फूलों से सजाया जाता है. बसंती माहौल के बीच उड़ता गुल्ला भक्तों को आनंद देने वाला होता है. वहीं भक्त भी साल भर इस पल का इंतजार करते है. बसंत पंचमी पर बांके बिहारी में गुलाल उड़ने के साथ ही बृज में होली का डांढ़ा गाड़ने की भी परम्परा रही है. इसीलिए यहां जगह-जगह पूजा-अर्चना करने के साथ होलिका बनाने की भी शुरूआत हो जाती है.ब्रज में 40 दिन तक चलने वाली होली का आनंद लेने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में कान्हा की नगरी पहुंचते है. यदि आप भी राधा कृष्ण के प्रेम रंग में सराबोर होना चाहते है तो आपको भी बिना इंतजार किए ब्रज में आना होगा.

Tags: Basant Panchami, Holi news, Mathura news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें