होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /अयोध्या में दीपोत्सव के बाद सीएम योगी आज खेलेंगे बरसाने की ‘लट्ठमार होली’

अयोध्या में दीपोत्सव के बाद सीएम योगी आज खेलेंगे बरसाने की ‘लट्ठमार होली’

मथुरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो.

मथुरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो.

योगी सरकार बनने के बाद यूपी के धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन की ब्रैंडिंग पर विशेष जोर है. दीपावली के बाद होलिकोत्सव का आयो ...अधिक पढ़ें

    अयोध्या में दीपोत्सव के बाद अब मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दर्जनभर सहयोगी मंत्रियों के साथ शनिवार को बरसाने की लट्ठमार होली कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सीएम योगी अपनी सरकार के मंत्रियों के साथ चांदी की पिचकारी से रंग बरसाएंगे. हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा होगी और भक्तों को प्रसाद के रूप में लड्डू व गुलाल दिया जाएगा. बरसाना में जिस गली में यह उत्सव होता है, उसे 'रंगीली गली' कहते हैं. वाहनों के कारण समस्या न हो इसलिए करीब दो किमी की इस गली में मुख्यमंत्री पैदल ही आयोजन का हिस्सा बनेंगे.

    बता दें मथुरा की लट्ठमार होली 40 दिनों तक चलती है. इसके लिए यहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. बरसाना में होलिकोत्सव के दौरान में 'राधा- कृष्ण' को भी हेलिकॉप्टर से उतारने की तैयारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राधा-कृष्ण के रूप की आरती करेंगे. इसके बाद लट्ठमार होली शुरू होगी. श्रीजी मंदिर में फूल बंगला बनेगा. मंदिरों की भव्य सजावट की गई है. हरियाणा और मणिपुर के मुख्यमंत्री भी बरसाना की होली खलने के लिए पहुंच गए हैं.

    योगी सरकार बनने के बाद यूपी के धार्मिक-सांस्कृतिक पर्यटन की ब्रैंडिंग पर विशेष जोर है. दीपावली के बाद होलिकोत्सव का आयोजन और उसमें योगी की हिस्सेदारी इसी कवायद का एक हिस्सा है. सियासी संदेश के साथ पर्यटन के पटल पर इन स्थलों को उभारने में कार्यक्रमों की अहम भूमिका होगी. गोवर्धन का एक बड़ा हिस्सा राजस्थान से भी जुड़ता है. इसलिए पड़ोसी राज्यों के मंत्री भी आयोजन में हिस्सा लेंगे.

    संभावना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ करीब छह घंटे तक यहां होली का आनंद लेंगे. ब्रज के विरक्त संत रमेश बाबा से मिलने माताजी गौशाला पहुंचेंगे. यहां सीएम गौशाला और गोबर गैस प्लांट को देखेंगे. गौवंश व यमुना मुद्दे पर रमेश बाबा से चर्चा होगी.

    क्या है लट्ठमार होली?
    राधा के जन्म स्थान बरसाना की लट्ठमार होली दुनियाभर में मशहूर है. बरसाने की लट्ठमार होली फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाई जाती है. इस दिन नंदगांव के पुरुष मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद होली खेलने बरसाना गांव में आते हैं. इन पुरुषों को हुरियारे कहा जाता है.

    Tags: Mathura news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें