मथुरा. श्रीकृष्ण जन्मस्थान व शाही ईदगाह विवाद मामले में मुख्य पक्षकार मनीष यादव के आवेदन पर सिविल जज कोर्ट में सुनवाई 1 जुलाई को होगी. यादव की जिस याचिका में ईदगाह में भगवान श्रीकृष्ण के गर्भ गृह का दावा किया गया है, उस पर सुनवाई के लिए सीनियर डिविजनल सिविल जज ने सुनवाई की तारीख दे दी है. कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में यादव विवादित बताए जा रहे स्थल के लिए पुरातात्विक विभाग से सर्वे की मांग कर चुके हैं और वहां यथास्थिति बनाए रखने के उपाय करने की बात भी कर रहे हैं.
इधर, पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग को लेकर विवाद जब चरम पर है, तब पश्चिमी यूपी के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर भी कवायद चर्चा में बनी हुई है. जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार मनीष यादव ने सिविल जज सीनियर डिविज़न की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. इसमें दावा किया गया कि ईदगाह में जिस स्थान पर नमाज़ अदा की जाती है, वहीं भगवान श्रीकृष्ण का गर्भ गृह है.
सबूत मिटाए जाने की कोशिश के आरोप
यादव ने अपने आवेदन में कहा कि प्रतिवादी पक्ष साक्ष्य मिटा रहे हैं. उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि ज़िलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सीआरपीएफ कमांडेंट को सुरक्षा हेतु निर्देशित किया जाए ताकि साक्ष्य सुरक्षित रहें. यादव ने कोर्ट को दिए आवेदन में प्रमुख रूप से ये मांगें रखी हैं :
— विवादित स्थल पर CCTV कैमरे लगाए जाएं, जो 24X7 चालू रहें.
— अपर प्रमुख सचिव गृह पूरी कार्यवाही की मॉनिटरिंग करें.
— विवादित स्थल का ASI सर्वे भी कराया जाना चाहिए.
— किसी भी अनजान व्यक्ति को विवादित स्थल पर प्रवेश न दिया जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mathura Krishna Janmabhoomi Controversy, UP news, Uttar pradesh news
परवाणु टीटीआर रिजाॅर्ट के पास हरियाणा रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, देखें हादसे की तस्वीरें
Flipcart Big Bachat Dhamaal: आईफोन सहित ये धांन्सू स्मार्टफोन मिलेंगे भारी डिस्काउंट पर, चेक करें डिटेल
IND vs ENG: कपिल देव की तरह बुमराह भी बतौर टेस्ट कप्तान विदेश से करने जा रहे हैं शुरुआत, क्या रिजल्ट?