होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /यमुना एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर: कार एक्सीडेंट में 2 महिलाओं की मौत, राहत में जुटे पुलिसकर्मी को ट्रक ने कुचला

यमुना एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर: कार एक्सीडेंट में 2 महिलाओं की मौत, राहत में जुटे पुलिसकर्मी को ट्रक ने कुचला

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में 3 की मौत हो गई है.

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में 3 की मौत हो गई है.

यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर आए ि‍दिन सड़क हादसे होते हैं. अधिकांश बार तेज रफ्तार ही दुर्घटना की वजह बनती ...अधिक पढ़ें

मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर थाना बल्देव क्षेत्र के माइलस्टोन-136 पर एक दर्दनाक हादसे में पुलिसकर्मी व 2 महिलाओं की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ, जब आगरा  से नोएडा (NOIDA) की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकरा गई. कार के डिवाइडर से टकराने से कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई.

राहत बचाव के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ठोका
हादसे की सूचना मिलते ही पीआरवी-1919 भी मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य मे जुट गई. राहत व बचाव कार्य के दौरान ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल नेम सिंह को टक्कर मार दी, जिससे नेम सिंह की भी मौत हो गई. यमुना एक्सप्रेसवे पर यह कोई पहला मामला नहीं है, जिसमें तेज रफ्तार मौत की वजह बनी हो.

इस तरह हादसे से आए दिन होते रहते हैं, लेकिन लोग फिर भी सड़क नियमों का पालन करने की बजाय उनकी धज्जियां उड़ाते हुए नजर आते हैं और अपनी व दूसरो की जान-जोखिम में डाल देते हैं.

आपके शहर से (आगरा)

Tags: Mathura news, UP news updates, UP police, Uttarpradesh news, Yamuna Expressway

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें