मथुरा मे एक दरोगा ने पुलिस प्रशासन का सिस्टम रास न आने पर अपने पद से इस्तीफा देकर पुलिस महकमे मे हड़कंप मचा दिया. मांट थाने में तैनात पीड़ित दरोगा अश्विन कुमार ने पुलिस महकमे पर गम्भीर आरोप लगाए हैं.
बता दें कि बुलंदशहर के गांव बांहपुर निवासी अश्विन कुमार 2011 मे पुलिस विभाग मे दरोगा के पद पर भर्ती हुआ था. कोर्ट कचहरी के चक्कर काट कर अश्विन कुमार को 2017 मे दरोगा के पद पर मथुरा के मांट थाने में तैनाती मिली.
कुछ माह नौकरी करने के बाद ही पुलिस महकमा अश्विन कुमार को रास नहीं और उसने अपना त्याग पत्र मांट थानाध्यक्ष को दे दिया. उसने कहा कि मैं अपनी इच्छा से पुलिस विभाग से इस्तीफा दे रहा हुं क्योंकि पुलिस विभाग ने भ्रष्टाचार का अमबार लगा हुआ है.
पुलिस विभाग में बिल पास कराने के लिए दस प्रतिशत की रिश्र्वत मांगी जाती है और छुट्टी मांगने पर फटकार लगा दी जाती है. एक साल में 30 छुट्टी भी नहीं मिलती है विभाग से चालान बुक ,केस डायरी लेने पर सौ रुपए की रिश्र्वत देनी पड़ती है. इसी भ्रष्टाचार से परेशान होकर मै अपना इस्तीफा दे रहा हूं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 19, 2018, 12:32 IST