होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Mathura Nagar Nigam Chunav 2023 Live: मथुरा में बीजेपी के सिर सजा जीत का सेहरा, भाजपा मेयर प्रत्‍याशी 1 लाख से ज्‍यादा मतों से विजयी

Mathura Nagar Nigam Chunav 2023 Live: मथुरा में बीजेपी के सिर सजा जीत का सेहरा, भाजपा मेयर प्रत्‍याशी 1 लाख से ज्‍यादा मतों से विजयी

UP Nikay Chunav Result 2023: मथुरा नगर निकाय चुनाव परिणाम का सबको इंतजार है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी ग्राफिक्‍स)

UP Nikay Chunav Result 2023: मथुरा नगर निकाय चुनाव परिणाम का सबको इंतजार है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी ग्राफिक्‍स)

Mathura UP Nagar Nigam Chunav 2023 Live News Update: मथुरा-वृंदावन नगर निगम चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. भाजपा क ...अधिक पढ़ें

मथुरा. उत्‍तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है. सबसे पहले पोस्‍टल बैलट पेपर की गिनती शुरू हुई. उसके बाद ईवीएम से मतों की गिनती शुरू की गई. मथुरा-वृंदावन नगर निगम सीट से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. भाजपा के मेयर प्रत्‍याशी विनोद अग्रवाल ने प्रचंड मतों से जीत हासिल की है. विनोद अग्रवाल को 1,45,720 मत हासिल हुआ, जबकि बसपा प्रत्‍याशी राजा मोहतशिम अहमद को 35,191 वोट ही मिले. कांग्रेस 35,173 मतों के साथ तीसरे स्‍थान पर रही.

मतगणन को बिना किसी बाधा के संपन्‍न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं. काउंट‍िंंग स्‍थल पर सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके. यहां भाजपा, सपा और बसपा प्रत्‍याशियों के बीच मुख्‍य मुकाबला है.

उत्‍तर प्रदेश का मथुरा देश के बड़े तीर्थस्‍थलों में से एक है. इसे धर्मनगरी और भगवान कृष्‍ण की नगरी के रूप में भी जाना जाता है. यहां हर साल लाखों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने के लिए आते हैं, ऐसे में शहर में आधारभूत सुविधाओं का विस्‍तार अतिआवश्‍यक होता है. विकास के चक्र को और रफ्तार देने के लिए हाल में ही नगर निकाय का चुनाव संपन्‍न हुआ. चुनाव में जीतकर आने वाले प्रत्‍याशी नगर के चहुमुखी विकास की प्रक्रिया हो आगे बढ़ाएंगे. ऐसे में लोगों को निकाय चुनाव परिणाम का बेसब्री से इंतजार है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्‍तर के मथुरा नगर निगम पर सबकी नजरें टिकी हैं. पिछली बार के चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ी जीत दर्ज की थी. इस बार के चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) और बीएसपी ने भी पूरा जोर लगाया है, ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय है. भाजपा, सपा और बसपा ने चुनाव में कड़ी मेहनत की ताकि उनका प्रत्‍याशी विजय पताका लहरा सके. साल 2017 में मथुरा वृंदावन नगर निगम पहली बार अस्तित्व में आया था. यहां करीब साढ़े 7 लाख वोटर हैं. मथुरा नगर निगम के चुनाव में इस बार मेयर पद पर कुल 8 उम्मीदवारों ने अपना भाग्‍य आजमाया है. बीजेपी के विनोद अग्रवाल, समाजवादी पार्टी के तुलसीराम शर्मा और बीएसपी के राजा मोहतासिम अहमद के बीच तगड़ी टक्कर मानी जा रही है.

मथुरा नगर निगम के मेयर पद के लिए कुल 8 प्रत्याशियों में मुकबला है लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और बीएसपी के बीच माना जा रहा है. हालांकि, सपा भी एक बहुत बड़ा फैक्‍टर है. सपा प्रत्‍याशी ने इस बार के नगर निकाय चुनाव में एड़ी-चोटी का जोर लगाया है. ऐसे में भाजपा और बसपा के साथ ही सपा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

Tags: Mathura news, UP election results, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें